
ग्वालियर. नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN) की एक रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। दरअसल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूनिवर्सिटी में कर्मचारी काम के वक्त में पोर्न वेबसाइड सर्च कर रहे हैं। सर्चिंग भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 8 दिनों के अंदर 1256 मिनिट तक की गई है यानि कि करीब 21 घंटे तक पोर्न वीडियो कर्मचारियों ने सर्च किए हैं। हैरानी की बात ये है कि पोर्न वीडियो सर्च करने वाले कर्मचारियों में कुछ महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।
8 यूजर ID से सर्च किए गए पोर्न वीडियो
नेशनल नॉलेज नेटवर्क की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है यूनिवर्सिटी के आठ कर्मचारियों की यूजर आईडी से सात दिनों में 1256 मिनिट तक सर्च कर पोर्न वेबसाइड देखी गई हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि सिर्फ पोर्न वीडियो नहीं देखे गए हैं बल्कि उन्हें डाउनलोड भी किया गया है। इस खुलासे के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में प्रबंधन ने उन आठों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जिनकी यूजर आईडी से पोर्न वीडियो सर्च किए गए थे।
दो महिला सहित 4 कर्मचारियों पर गिरी गाज
जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए इस मामले में दो महिला कर्मचारियों समेत 4 कर्मचारियों को सेवा से अलग कर दिया है। ये भी जानकारी मिली है कि पोर्न वेबसाइड सर्च करने वाली यूजर आईडी में से दो आईडी तो ऐसे कर्मचारियों की हैं जो जल्द ही रिटायर्ड होने वाले थे। वहीं इस मामले पर कर्मचारियों ने अपना पक्ष रखते हुए तर्क दिया है कि वो तो काम के सिलसिले में दूसरी वेबसाइड सर्च कर रहे थे लेकिन पोर्न वीडियो अपने आप खुल रहे थे।
देखें वीडियो- पार्क में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा
Published on:
24 Mar 2021 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
