आधार कार्ड खो गया व एनरोलमेंट नंबर भी याद नहीं तो यह ट्रिक आएगी काम, ऐसे निकाले अपना आधार

आधार कार्ड गुम गया है और आपको उसका एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आधार कार्ड के एनरोलमेंट नंबर को अंगूठे के निशान से खोजा जा सकेगा। 

2 min read
Jul 13, 2017
aadhar card number find from thumb impression
ग्वालियर। यदि आपका आधार कार्ड गुम गया है और आपको उसका एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आधार कार्ड के एनरोलमेंट नंबर को अंगूठे के निशान से खोजा जा सकेगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को पास ही के परमानेंट आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। जहां उसका आधार कार्ड आसानी से निकल सकेगा। दरअसल,आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद दूसरा आधार कार्ड नहीं बनवाया जा सकता।


इसे देखते हुए यूआईडीएआई ने एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपके आधार कार्ड नंबर का पता लगाया जा सकेगा। एनरोलमेंट नंबर मिल जाने के बाद यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।



ऐसे सर्च करें आधार नंबर
आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद जब आप परमानेंट आधार कार्ड सेंटर पर जाएंगे तो आपके अंगूठे और अंगुलियों का निशान लिया जाएगा। इसके साथ ही एरिया कोड,नाम और मोबाइल नंबर भी बताना होगा। इससे बायोमेट्रिक मशीन आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर सर्च कर लेगी। उस एनरोलमेंट नंबर के आधार पर आप वेबसाइट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।



संशोधन करवाने पर बनेगा नया आधार कार्ड
अगर आपके आधार कार्ड में नाम,पता या अन्य कोई जानकारी गलत है, तो आपको आधार कार्ड सेंटर पर जाकर दोबारा फॉर्म भरवाना पड़ेगा। हालांकि इस प्रक्रिया में दोबारा फिंगर प्रिंट और फोटो खिंचवाने की जरूरत नहीं रहती है। फिंगर प्रिंट,फोटो और एनरोलमेंट नंबर पुराना ही रहेगा,लेकिन संशोधन के साथ आधार कार्ड नया आएगा। संशोधन की प्रक्रिया में कम से कम एक महीने का समय जरूर लगेगा।



यहां है आधार कार्ड के सेंटर
शहर के जयेंद्रगंज रोड स्थित संजय कॉपलेक्स, शिंदे की छावनी चौराहा के पास और थाटीपुर में मयूर मार्केट में भी परमानेंट सेंटर खोले हैं। आधार कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए आप इन सेंटरों पर संपर्क भी कर सकते हैं।



"यदि किसी को आधार कार्ड गुम हो गया है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड गुम होने पर व्यक्ति को परमानेंट आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। यहां अंगूठे के निशान और अन्य जानकारियों के आधार पर आधार कार्ड का नंबर पता चल जाता है।"
राकेश, मैनेजर,आधार कार्ड एजेंसी

Published on:
13 Jul 2017 10:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर