18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : अरे ऑडिट होना है 100-100 रुपए दो, साहब को रिश्वत देनी है, म.प्र सरकार में रिश्वतखोरी

aanganwadi worker demand bribe for audit officer in sheopur : महिला एवं बाल विकास विभाग के ललितपुरा सेक्टर की एक बैठक बड़ौदा के आंगनबाड़ी केंद्र 14सी पर सुपरवाइर रितु गुप्ता ने बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
aanganwadi worker demand bribe for audit officer in sheopur

aanganwadi worker demand bribe for audit officer in sheopur

श्योपुर. बड़ौदा के ललितपुरा सेक्टर की सुपरवाइजर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कैशबुक ऑडिट के नाम पर 100-100 रुपए वसूले। कार्यकर्ताओं ने पूछा, मैडम ये 100-100 रुपए किस के लिए ले रहे हैं तो सुपरवाइजर बोली ऑडिट के लिए है, ऑडिट वालों को रिश्वत देनी पड़ती है ना। मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के ललितपुरा सेक्टर की एक बैठक बड़ौदा के आंगनबाड़ी केंद्र 14सी पर सुपरवाइर रितु गुप्ता ने बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कैशबुक ऑडिट के नाम पर 100-100 रुपए मांगे। अधिकारी परियोजना में चेक करने आते हैं तो उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है। इस पर एक कार्यकर्ता ने पूछा कि ये रुपए कार्यकर्ता को देने पड़ते हैं क्या तो सुपरवाइजर बोली सब देते हैं, हमें भी देने पड़ते हैं। परियोजना ग्रामीण-2 है तो सुपरवाइजर भी देते हैं, हम लोग 500 रुपए देते हैं। एक कार्यकर्ता ने पूछा क्या डीपीओ सर भी देते हैं तो सुपरवाइजर ने कहा नहीं डीपीओ नहीं देते, हमें ही देने पड़ते हैं। सुपरवाइजर के इस 100 रुपए वसूली के दो वीडियो वायरल हुए तो विभागीय गड़बड़झाले की स्थितियां सामने आ गई।

कलेक्टर तक पहुंचा वीडियो
सुपरवाइजर रितु गुप्ता का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 100-100 रुपए वसूलने का वीडियो कलेक्टर तक पहुंच गया। जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है और विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई

वीडियो मेरे पास भी आया है, जिसमें सुपरवाइजर अपने पद का दुरुपयोग कर रही है। ये गंभीर मामला है, इसलिए सुपरवाइजर को निलंबित किया जा रहा है, जिसका नोटिस जारी कर दिया है।
प्रतिभा पाल, कलेक्टर, श्योपुर