scriptपेपर लीक मामले में प्रशासन अलर्ट : प्रश्न पत्र लेने खुद थाने पहुंचे कलेक्टर, परीक्षा केंद्रों पर तैनात हैं पटवारी और अफसर | Administration handled the front in the paper leak case | Patrika News

पेपर लीक मामले में प्रशासन अलर्ट : प्रश्न पत्र लेने खुद थाने पहुंचे कलेक्टर, परीक्षा केंद्रों पर तैनात हैं पटवारी और अफसर

locationग्वालियरPublished: Mar 28, 2023 10:04:10 am

Submitted by:

Faiz

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पुलिस थाना ठाठीपुर और मुरार पहुंचकर अपनी निगरानी में प्रश्न फत्र थाने से निकलवाकर परीक्षा केंद्रों के लिए पहुंचाए।

News

पेपर लीक मामले में प्रशासन अलर्ट : प्रश्न पत्र लेने खुद थाने पहुंचे कलेक्टर, परीक्षा केंद्रों पर तैनात हैं पटवारी और अफसर

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में सामने आव रहे पेपर लीख के मामलों पर अंकुश लगाते हुए परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इस संबंध में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मंगलवार की सुबह खुद पुलिस ठाठीपुर के साथ मुरार थाने पहुंचे और अपनी मौजूदगी में विधिवत रूप से प्रश्नपत्र के बॉक्स निकलवाकर पूरी गोपनीयता और कड़ी निगरानी के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया।

यही नहीं, जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न अनुविभागों के एसडीएम समेत अन्य राजस्व अधिकारी भी बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस थानों से प्रश्न पत्र साथ लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं, ताकि अपनी जवाबदारी पर बच्चों के हाथ में उनका प्रश्न पत्र पहुंच सके। इसके साथ साथ जिले के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर भी पटवारियों के साथ साथ अन्य अधिकारी तैनात किये गए हैं, जो परीक्षा के दौरान होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें- सुहागरात के दिन ही दुल्हन ससुराल छोड़कर भाग आई थी मायके, गुस्साया पति – पत्नी के साथ सास को भी उठा ले गया


एक्शन में प्रशासन

News

ज्ञात हो कि, जिले में बनाए गए सभी 92 परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी निगरानी के साथ साथ गोपनीयता के साथ प्रश्न पत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस थाने से प्रश्न पत्र निकालने से लेकर और पूरी गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र खुलने तक की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर थाने के साथ साथ परीक्षा केन्द्रों पर पटवारियों के साथ अन्य जिला अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी पहलु की जांच की जा सके।

//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो