25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

adulterated spices ऐसा मसाला किया जा रहा था तैयार जो स्वाद की वजाए बीमार कर दे, क्या मिलाता था माफिया, जानें पूरा मामला

Adulterated spices: Such a spice was being prepared which would cause illness instead of taste, what did the mafia add, know the whole matter.

2 min read
Google source verification
Gwalior District Administration

Adulterated spices: Such a spice was being prepared which would cause illness instead of taste, what did the mafia add, know the whole matter.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मुरार में मिलावटी मसाला तैयार करने वाले पिसाई केंद्र पर छापा मारा। यहां से लाल रंग के खाली डिब्बे व चावल मिला। लाल रंग मिर्ची में मिलाया जा रहा था। चावल मिलाकर धनिया व हल्दी तैयार की जा रही थी। दल ने 2 लाख 9 हजार रुपए का सामान जब्त कर पिसाई केंद्र को सील्ड कर दिया। यहां से 9 नमूने लिए गए। टीम को देखकर पिसाई केंद्र का संचालक ताला लगाकर भाग रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस को बुलाकर केंद्र को खुलवाया गया।

मुख्य सचिव की फटकार के बाद ग्वालियर सहित अंचल में मिलावट का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के लिए भोपाल से भी अधिकारी भेजे गए हैं। मुरार के रिसाला बाजार सिंधी धर्मशाला के पास स्थित मां वैष्णोदेवी फ्लोर एंड मसाला पिसाई केंद्र पर छापा मारने के लिए दल पहुंचा। दल की सूचना मिली तो संचालक ने ताला लगा दिया। पुलिस की मौजूदगी में ताला खोला गया। पिसाई केंद्र का निरीक्षण किया। गोदाम का ताला खोलने के लिए कहा गया तो वह आना कानी करने लगा। गोदाम में लाल मिर्ची पाउडर से मिलता जुलते लाल रंग के खाली डिब्बे रखे हुए थे। मशीन में लाल मिर्ची की पिसाई भी की जा रही थी। मसाला पिसाई केंद्र के संचालक चंद्रप्रकाश माथुर से पूछा कि चावल एवं लाल रंग के खाली डिब्बे, थैली क्यों रखी है। चन्द्रप्रकाश माथुर से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह ने उक्त रंग के डिब्बों और थैली को साक्ष्य के रूप में जब्l किया गया। मसाला कारोबारी चन्द्रप्रकाश माथुर से खाद्य पदार्थ लाल मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, खड़ा धनिया, चावल, हल्दी पाउडर के 9 नमूने लिए गए। 1034 किलोग्राम सामान किया। इस सामान की कीमत 2 लाख 9 हजार 430 रुपए है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक पिसाई केंद्र को सील्ड कर दिया।

इन जगहों पर भी की कार्रवाई, नमूने लिए

- गुरूनानक डेयरी सदर बाजार मुरार से दूध एवं घी के नमूने लिए।

-पंजाब डेयरी दही मंडी से पनीर, घी, एवं बटर के नमूने लिए।

- महावीर डेयरी दहीमंडी से मावा, मिल्क क्रीम और घी के नमूने लिए।

-प्रकाश डेयरी दहीमंडी से घी का नमूना लिया गया।

- मुल्तान डेयरी दहीमंडी से मावा और पनीर के नमूने लिए।

- संजय दूध डेयरी मुरार दूध और दही के नमूने लिए।

- सेठी डेयरी दही मंडी से घी, पनीर एवं हरीश डेयरी मामा बाजार ग्वालियर से दही व पनीर के नमूने लिए।

-होटल वेदास की किचिन का निरीक्षण कर दही एवं पनीर के नमूने लिए।

-गोर्वधन स्वीट भण्डार मुरार से घी व दूध के नमूने लिए।

- गोपाल डेयरी बजाज खाना मुरार से दूध एवं दही के नमूने लिए।