
ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा देश भर में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है। हर साल होने वाले इस सम्मेलन के तहत इस बार अग्रवाल समाज के 90वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन भानु सप्तमी के दिन रविवार, 22 मई को फूलबाग स्थित मानस भवन में आयोजित किया जाएगा।
परिचय सम्मेलन के लिए 270 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपने पंजीयन अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन संस्था के कार्यालय में कराए हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर संस्था की बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह देश के किसी न किसी शहर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता है। अब तक संस्था 89 सम्मेलन आयोजित कर चुकी है। हाल ही में कोलकाता में आयोजन किया गया है।अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं।
अब इस माह 90 वां परिचय सम्मेलन ग्वालियर के फूलबाग स्थित मानस भवन में 22 मई को आयोजित किया जाएगा। ऐरन ने बताया कि ग्वालियर-चम्बल संभाग के साथ पूरे देश के अग्रबंधु अपने बच्चों का पंजीयन नि:शुल्क करा सकते हैं अभी तक हुए पंजीयनों में तलाक़ शुदा राधिका अग्रवाल, अकोला महाराष्ट्र, तुलिका अग्रवाल तलाकशुदा हाथरस, प्रीती गुप्ता मुरादाबाद, सत्यजीत बिंदल ने पुन: विवाह के लिए पंजीयन कराया है।
बैठक में बताया गया कि अभी तक दिल्ली मथुरा पानीपत, सवाई माधोपुर, जयपुर, भोपाल कलकत्ता एवं ग्वालियर सहित अनेकों शहरों के अग्रबंधुओं ने अपने बच्चों का पंजीयन कराया है। बैठक में नीलम शाह एवं बबीता अग्रवाल ने सभी महिलाओं से युवक-युवतियों के पंजीयन कराने को कहा, मुकेश सिंघल एवं अनिल गर्ग ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनका स्वागत किया। बैठक में विनीता तायल, रचना लोहिया,पूनम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, वन्दना अग्रवाल साधना गोयल, रश्मि अग्रवाल, प्रीती बिंदल, कविता मंगल,पदमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल उपस्थित रहीं।
Published on:
05 May 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
