
Agniveer Exam 2025 (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Agniveer Exam: अग्निवीर की लिखित परीक्षा की तारीख तय हो गई है। भर्ती के लिए परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक ग्वालियर और सागर में होंगी। इसमें कुल 36437 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें 30820 ग्वालियर में तीन सेंटर पर और 5617 सागर में दो केंद्र पर परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चार पालियों में होगी। इसके लिए सेना और पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
सेना भर्ती बोर्ड के मुताबिक ग्वालियर(Madhya Pradesh Agniveer Exam) में आईओएन डिजिटल जोन आइडीजेड चितौरा रोड, भारतीय विद्या मंदिर और मालवा इंस्टीटयूट पर परीक्षाएं होंगी, जबकि सागर में अदीना इंस्टीटयूट ऑफ साइंस और एसएसएचसी जैन इंस्टीटयूट ऑफ एमजीटी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक ग्वालियर में रोज करीब तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की तुलना में अभ्यर्थी ज्यादा हैं। इससे जाहिर है अग्निवीर के जरिए सेना में भर्ती होने का युवाओं में जुनून बढ़ रहा है।
लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी और 9.30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली 11.30 से 12.30 तीसरी 2.30 से 3.30 और चौथी पाली की परीक्षा शाम 4 से 5.30 बजे तक चलेगी।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा शिवपुरी के तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के मैदान पर होगी। हालांकि सेना भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा को ग्वालियर में ही आयोजित कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसलिए शारीरिक परीक्षा शिवपुरी में आयोजित कराना तय किया गया।
Published on:
27 Jun 2025 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
