agniveer bharti- अग्निवीर के लिए ऑनलाइन देना होगा कॉमन इंट्रेंस टेस्ट, फिर फिजिकल टेस्ट
ग्वालियर। अग्निवीर सेना भर्ती का तरीका कुछ बदला जा रहा है। भर्ती में शामिल होने वालों को पहले फिजीकल टेस्ट (शारीरिक परीक्षा) देना पड़ती थी, लेकिन अब परीक्षार्थी पहले ऑनलाइन एग्जाम देंगे। इसमें जो पास होगा उसका ही फिजीकल टेस्ट होगा। परीक्षार्थियों को भर्ती में शामिल होने के लिए गिने-चुने सेंटर पर नहीं आना होगा। अब अग्निवीर भर्ती की परीक्षा देशभर में 176 सेंटर पर होगी। अब ईडीसीएल कंपनी अग्निवीर भर्ती परीक्षा कराएगी।
कर्नल संतोष कुमार ने बताया अग्निवीर भर्ती परीक्षा सेना के गिने चुने सेंटर्स पर होती थी, अब सेंटर बढ़ाए जा रहे हैं। देश में 176 सेंटर पर परीक्षा होगी। इससे परीक्षाथियों के लिए राहत है। उन्हें अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए दूर सेंटर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। भर्ती में शामिल होने वाले घर के पास का परीक्षा केन्द्र चुन सकते हैं।
यह भी पढेंः
ऐसा क्यों... ताकि चयन प्रक्रिया हो बेहतर
ढाई सौ रुपए शुल्क
कर्नल संतोष कुमार ने बताया अग्निवीर परीक्षा के सेंटर बढ़ाए जा रहे हैं। परीक्षा ऑनलाइन होगी। सेना को परीक्षा आयोजित कराने के लिए संसाधनों का इंतजाम करना पड़ता है। इसलिए परीक्षार्थियों को अब 250 रूपए परीक्षा शुल्क भी देना होगा।