
ग्वालियर। हिंदू पंचांग में सबसे शुभ माने जाने वाला यदि कोई दिन है तो वह है अक्षय तृतीया। इस दिन के लिए ऐसी मान्यता है कि कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है और इस दिन किए गए शुभ काम का कभी क्षय नहीं होता इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहते हैं। इस साल अक्षय तृतीया 18 अप्रैल 2018 को मनाया जाएगा।
पंडित राधे महाराज ने बताया कि इस दिन विवाह करने वालों का सौभाग्य अखंड रहता है। अक्षत तृतीया पर्व को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में 700 जोड़ों की शादी करवाई जा रही है। वहीं अक्षय तृतीया पर लोगों ने सोने की भी जमकर खरीदारी की है।
अनंत फलदायक है अक्षय तृतीया
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शास्त्रानुसार अक्षय तृतीया को अनंत-अक्षय-अक्षुण्ण फलदायक भी माना गया है। इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान होता है,जिससे अक्षय पुण्य मिलता है। सुबह उठकर नित्यकर्म से निवृत होने के बाद शांत चित्त होकर विधि-विधान से लक्ष्मीनारायण की पूजा सफेद और पीले फूलों से करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है।
यह है अक्षय तृतीया का महत्व
पं.नरेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन वृंदावन के बांकेबिहारी जी के मंदिर में साल में एक बार श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं। इस दिन ही भगवान गणेश ने महाभारत को लिखने की शुरुआत की थी। साथ ही इस पवित्र स्थल बद्रीनाथ के कपाट भी खुल जाते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की विशेष परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है। लेकिन किसी कारणवश अगर आप इस दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो भी इस दिन दान अवश्य करें। इस दिन दान करने का विशेष महत्व है। दान करने से आपका आने वाला समय अच्छा होगा।
Published on:
18 Apr 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
