
डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स एजेंडे के साथ चलें, निर्णय लेने में मुखर रहें
ग्वालियर.
डीजी सुनील गोयल ने अपनी कैबिनेट टीम के साथ ली शपथ
लायंस क्लब प्रांत 3233 ई-1 का प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह एक निजी होटल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर से इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लडिय़ा एवं शपथ विधि अधिकारी हैदराबाद से सुनील कुमार उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील गोयल ने अपनी टीम के साथ शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि हमारा संगठन सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है और हमें सेवा के नए आयाम स्थापित करने होंगे। अतिथियों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील गोयल को बेहतर नेतृत्व के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और राजस्थान के 180 क्लब के प्रेसीडेंट, पीडीजी और कैबिनेट टीम शामिल हुई।
डायलिसिस सेंटर एवं पानी बचाने की दिशा में करेंगे काम
अंतरराष्ट्रीय कार्यालय को मदद देने के लिए अध्यक्षता प्रांतपाल सुनील गोयल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतपाल ने कहा कि हम सभी को अपने निर्णय लेने में और मुखर होना होगा। जल्द ही हम डायलिसिस सेंटर एवं पानी बचाने की दिशा में प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। इस अवसर पर कैबिनेट के वीडीजी वन रोशन सेठी, ओमप्रकाश, राका पाठक, जगदीश अग्रवाल को सम्मानित किया। डॉ. सुरेश सिंघल का सपत्निक सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कैबिनेट सेक्रेट्री राका पाठक और अनुपम तिवारी ने किया। कार्यक्रम का आतिथ्य लायंस क्लब ग्वालियर ने किया।
Published on:
06 Sept 2021 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
