19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉटरी सिस्टम से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन

पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
lotri_1.jpg

बड़वाह. दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार में नगर पालिका परिसर के बजाय शासकीय कॉलेज के मैदान में लगेगा। स्थान चयन के बाद दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार शाम को नगर पालिका सभाग्रह में हुई। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखा दुकानों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के बजाय ड्रॉ पद्धति से किया गया। पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है। इस वर्ष 32 दुकानदारों से दो लाख 8 हजार रुपए का राजस्व नपा को प्राप्त हुआ है। शाम करीब 6 बजे सभी दुकानदारों ने एक-एक करके 6500 रुपए की राशि नगर पालिका में जमा की। लॉटरी सिस्टम द्वारा दुकानें व्यापारियों को आवंटित की गई।

इस मौके पर सीएमओ केशवसिंह सगर, राजस्व निरिक्षक हरिराम सिंधिया मौजूदथे। सबसे पहले दो नंबर ली पर्ची निकली, जो व्यापारी रशीद खान को आवंटित हुई। इसी तरह लिस्ट में लिखे गए नंबरों के अनुसार व्यापारियों को दुकानें आवंटित हुई। शाम करीब 7 बजे तक आवंटन चलता रहा।

उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष नपा परिसर में पटाखा बाजार लगता था। हालांकि नपा परिसर में जगह पर्याप्त नहीं होने के कारण दुकाने पास-पास लगती थी। लेकिन इस वर्ष एसडीएम बीएस कलेश, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कालेज ग्राउंड में दुकाने लगाने का निर्णय लिया था। कॉलेज ग्राउंड में जगह पर्याप्त होने के कारण वहां दुकान लगाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। सीएमओ ने पटाखा व्यवसाईयों को निर्देश दिए है की वे अपनी दुकानों में अग्नि एवं शार्ट सर्किट से बचाव एवं सुरक्षा के समस्त साधनों को सुनिश्चित कर लेवे।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग