21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के युवा सम्मेलन से पहले आई ये खबर,भाजपा नेताओं में खलबली

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के युवा सम्मेलन से पहले आई ये खबर,भाजपा नेताओं में खलबली

2 min read
Google source verification
amit shah

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के युवा सम्मेलन से पहले आई ये खबर,भाजपा नेताओं में खलबली

ग्वालियर। प्रदेश में दो माह में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी घोषणा शनिवार को दोपहर तीन बजे चुनाव कमिशन ने कर दी। साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहित के लागू होते ही नेताओं को मिल रहीं सरकारी सुविधाएं वापस ले ली गई हैं। आचार संहिता लगने से नए काम भी नहीं हो सकेंगे। इससे कई विकास कार्य या तो रुक जाएंगे या पूरे होने के बाद भी उनका उद्घाटन लोकार्पण नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन-पुलिस, हर गतिविधि पर पैनी नजर

साथ ही सभी पार्टियां का खर्चा चुनाव के दायरे में आ जाएगा, इसको लेकर भाजपा में खलबली देखी जा रही है। क्योकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ९ अक्टूबर को ग्वालियर में युवा सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे है। ऐसे में भाजपा जो भी खर्चा करेगी वह पार्टी के बजट में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : राहुल बोले- मोदी अमीरों के साथ, हम देंगे गरीबों को जल-जंगल-जमीन का हक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में युवा सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है। सम्मेलन में लगभग 5 हजार युवाओं को बुलाया जा रहा है इस पर ८ से १० लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया था अब आचार संहिता के बाद इसमें कमी करने की जुगत पार्टी के वरिष्ठ लगा रहे हैं, क्योंकि इस पूरे आयोजन का खर्च पार्टी के लिए तय चुनाव बजट में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के लोगों को आंदोलन का सलीका सिखा गए 25 हजार सत्याग्रही,ये है पूरा मामला

वहीं आयोजन को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं में खलबली मची हुई है। आयोजन की तैयारियों को लेकर रेसकोर्स रोड स्थित भाजपा कार्यालय, महापौर कार्यालय सहित अन्य जगहों पर बैठकों का दौर जारी रहा। सूत्र बताते हैं कि पूरे दिन माथा पच्ची करने के बाद संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ सहित अन्य नेताओं की सहमति मिलने के बाद सम्मेलन प्रभारी विवेक शर्मा ने 100 से अधिक युवाओं को शामिल करके आयोजन समितियों का गठन किया है। समितियों में शामिल युवाओं की बैठक आज सुबह 12 बजे फेसिलिटेशन सेंटर में होगी। जिसमें कम से कम खर्चें पर इस कार्यक्रम को किया जा सके।