
अमृत के पानी में बदबू, पीएचई अमला बता रहा क्लोरीन का डोज
ग्वालियर। अमृत योजना से घरों तक पानी तो पहुंच रहा है, लेकिन पेयजल को लेकर रोज परेशानियां भी उभर रही हैं। अब लश्कर की कुछ बस्तियों में लंबे समय से बदबू वाला पानी समस्या साबित हो रहा है। पानी में सडांध क्यों आ रही है।
वजह पता नहीं चली है। लोगों का कहना है नल आने के तुरंत बाद पानी भर नहीं सकते, उसमें बेहद बदबू आती है। करीब 15 से 20 मिनट नल चालू कर पानी फैलाना पड़ता है। उसके बाद बदबू खत्म होती है।
ऐसा लगता है पानी की पाइप लाइन कहीं लीक है, कहीं न कहीं सीवर लाइन से मेल खा रही है। लेकिन पीएचइ अधिकारी कुछ और दलील दे रहे हैं। उनके मुताबिक पानी में क्लोरीन का डोज डाला जा रहा है। उसकी वजह से पानी में बदबू लग रही है।
15 मिनट बाद बदबू गायब क्यों
नल में बदबू वाला सत्यनारायण की टेकरी, गेंडेवाली सडक़, बाल्मीक बस्ती, गोल बस्ती सहित कई इलाकों में आ रहा है। गेंडेवाली सडक़ निवासी देवी सिंह का कहना है पानी में क्लोरीन ज्यादा है तो नल में पानी की सप्लाई आने के बाद करीब 15 मिनट तक पानी फैलाने के बाद बदबू क्यों गायब हो रही है। क्लोरीन तो टंकी के पूरे पानी में घुली होगी। जब तक पानी सप्लाई होती है, पूरे समय पानी में क्लोरीन की गंध आना चाहिए।
स्थानीय निवासी शिवम के मुताबिक इन बस्तियों में करीब 1500 से ज्यादा घर हैं। इनमें रोज रात को पानी की सप्लाई 55 मिनट करीब रहती है। बदबू की वजह से लोगों को 15 मिनट पानी बर्वाद करना पड़ता है। क्योंकि बदबू वाला पानी तो स्टोर कर नहीं सकते। 40 मिनट में जितना पानी भर जाए उससे ही गुजर करना पड़ती है। गर्मी का मौसम आ चुका है। पानी की जरूरत रहेगी। बदबू की वजह से रोज 15 मिनट पानी बर्वाद होगा तो किल्लत होगी।
शिकायत कर चुके सुनवाई नहीं
संजय शर्मा निवासी रामकुई का कहना है बदबू वाला पानी करीब डेढ महीने से आ रहा है। कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन पीएचई अधिकारी नहीं सुनते हैं।
चैकिंग कराएंगे, पानी में बदबू क्यों
इन बस्तियों में सत्यनारायण की टेकरी पर बनी टंकी से पानी की सप्लाई होती है। उसमें क्लोरीन का डोज डाला जा रहा है। लेकिन 15 मिनट पानी फैलाने के बाद बदबू बंद हो रही है तो लाइन में कहीं लीकेज हो सकता है। इसलिए लाइन की चैकिंग कराई जाएगी।
योगेश खोत, उपयंत्री पीएचई
Published on:
23 Mar 2023 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
