ग्वालियर

Anju Lovestory अरविंद की हरकत के कारण पाकिस्तान भागी अंजू! सामने आई पूर्व पति की करतूत

Anju Lovestory ग्वालियर से राजस्थान और फिर पाकिस्तान जाने की उसकी कहानी में कई मोड़ आ चुके हैं। अब ये बात भी सामने आ रही है कि दरअसल अंजू अपने पति की करतूतों से परेशान होकर पाकिस्तान भागी थी।

2 min read
अंजू अपने पति की करतूतों से परेशान होकर पाकिस्तान भागी

Anju Lovestory एमपी के ग्वालियर की रहनेवाली अंजू थामस राजस्थान के भिवाडी में ब्याही और अब पाकिस्तान पहुंच गई है। अंजू ने वहां फातिमा बनकर अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है। ग्वालियर से राजस्थान और फिर पाकिस्तान जाने की उसकी कहानी में कई मोड़ आ चुके हैं। अब ये बात भी सामने आ रही है कि दरअसल अंजू अपने पति की करतूतों से परेशान होकर पाकिस्तान भागी थी।

27 जुलाई को अंजू ने पाकिस्तान से अपने पूर्व पति अरविंद को फोन किया था। करीब डेढ मिनट के इस काल में अंजू ने अरविंद को खूब गालियां दीं लेकिन दोनों की बातचीत से यह बात भी सामने आ गई कि पति पत्नी में आपस में खासी तकरार होती थी। अंजू ने अपने पति अरविंद को वॉट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात की थी।

इस दौरान दोनों के बीच जो चर्चा हुई उससे स्पष्ट हो रहा है कि अरविंद की हरकतों से ही तंग आकर अंजू पाकिस्तान चली गई। खुद अरविंद ने बताया कि अंजू ने फोन पर मुझे खूब गालियां बकीं। अरविंद ने यह भी कहा कि हम दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ लेकिन वह कभी भी मुझसे ऊंची आवाज में बात नहीं करती थी। अरविंद ने पाकिस्तान पर अंजू का ब्रेनवॉश करने के भी आरोप लगाए।

अंजू ने यह भी कहा कि वह यानि अरविंद उसके साथ क्या करता था, ये बात कौन बताएगा? - वॉट्सएप कॉल रिसीव करते ही अंजू ने उससे कहा कि तुम अपने बारे में भी बताओ। अंजू ने यह भी कहा कि वह यानि अरविंद उसके साथ क्या करता था, ये बात कौन बताएगा? उसने अरविंद के चरित्र पर सवाल खड़े किए। हालांकि अरविंद कहता रहा कि एक ही बात को पकड़कर बैठे रहना गलत है। उसने यह भी कहा कि मैंने तुम्हारी कोई बुराई नहीं की है। फिर मैं क्या बताऊं।

फोन पर अंजू अपने बेटी एंजिल से बात कराने के लिए भी कहती रही लेकिन अरविंद ने बच्चों से बात कराने से साफ मना कर दिया था। अरविंद ने उससे कहा कि बच्चे तेरा चेहरा भी नहीं देखना चाहते। अरविंद अब अंजू का वीजा रद्द करने की भी मांग करने की बात कह रहा है।

Published on:
01 Aug 2023 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर