
मनमानी...ठेकेदार सड़क पर वाहन खड़े कराकर कर रहे अवैध वसूली
ग्वालियर. शहर में पार्किंग ठेकेदार मनमानी कर महाराज बाड़ा, गोलंबर, छत्रीमंडी, चिडिय़ाघर व चौपाटी के पास धड़ल्ले से सड़क पर वाहनों को खड़ा कराकर अवैध वसूली कर रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार की ओर से निगम द्वारा तय की गई पट्टी को छोड़कर सड़क व गोलंबर के आसपास वाहनों को खडा कराकर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड के सामने खाली पड़ी जगह व टाउन हॉल पर निगम अमले की ओर से धडल्ले से फुटपाथ संचालन कराकर अवैध वसूली की जा रही है। इसके चलते आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन वाहनों को हटाने के लिए निगम व यातायात का अमला कार्रवाई करने से बचता है। जबकि सड़कों पर कारें खड़ी होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर नाराजगी जताते हुए निगम आयुक्त व प्रशासन को निर्देश दे चुके हैं, उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यहां भी लगाए जा रहे हैं वाहन
राममंदिर, फल मंडी, छत्री मंडी, फूलबाग चौपाटी, गुरुद्वारे, रॉक्सी टॉकीज के पास, महाराज बाड़ा गोरखी, गोलंबर, टाउन हॉल, दत्त मंदिर के पास भी संचालित हो रही पार्किंग के ठेकेदार द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं गोरखी के पास एक नाश्ते वाले भी अपनी दुकानों के सामने धड़ल्ले से सड़क पर वाहन खड़े करवा रहे हैं।
प्रशासन का ध्यान नहीं इसलिए हर जगह जाम
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस के साथ नगर निगम दिखावा कर रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि सभी बाजारों व मुख्य मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था का सही प्लान नहीं होने एवं कलेक्टर, कमिश्नर व एसपी की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने से हर जगह जाम की स्थिति नजर आ रही है।
लाइन के बाहर वाहन फिर भी नहीं होती कार्रवाई
जानकारों ने बताया कि महाराज बाड़े पर पार्किंग का कार्य देख रहे ठेकेदार ने सांठगांठ कर रखी है। इसके चलते निगम कभी भी ठेकेदार के अमले पर कार्रवाई नहीं करता है। जबकि निगम की ओर से तय की गई लाइन के बाहर ही ठेकेदार द्वारा वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं और उस लाइन की पट्टी के बाहर उसने निगम अधिकारियों के कहने पर रस्सी भी डाल रखी है।
यह हैं जिम्मेदार
नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, उपायुक्त सत्यपाल ङ्क्षसह चौहान, मदाखलत अधिकारी सतेंद्र ङ्क्षसह भदौरिया, श्रीकांत सेन, लोकेंद्र ङ्क्षसह चौहान, सुनील चौहान, सुनील शर्मा सहित अन्य हैं।
ठेकेदार पर हो कार्रवाई
बाड़े पर खरीददारी करने आए संतोष पाल,विजय राठौर व रितू ने बताया कि पार्किंग संचालक द्वारा सड़क पर वाहन खड़े कराए जाने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को ठेकेदार पर कार्रवाई करना चाहिए।
सांठगांठ होने से सुनवाई नहीं हो रही
ट्रैफिक वाले बैरिकेड्स लगाकर पार्किंग के ठेकेदार को फायदा पहुंचा रहे हैं। मैं कई बार शिकायत कर चुका हूं, लेकिन निगम, ठेकेदार व यातायात की सांठगांठ के चलते कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैने विकास यात्रा के दौरान भी शिकायत कराई थी, पर अब तक समाधान नहीं हुआ है। जल्द ही कलेक्टर-निगमायुक्त से भी चर्चा करूंगा।
संजय ङ्क्षसघल, पार्षद वार्ड-43
प्रत्येक ठेले वाले से हो रही वसूली
महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदार मनमानी कर रहा है। बाड़ा का पूरा क्षेत्र बिका हुआ है, प्रत्येक स्पॉट से निगमकर्मी व यातायात पुलिस धड़ल्लीे से अवैध वसूली कर रही है। मैंने दो लोगों को पूर्व में शिकायत कर गोशाला भिजवाया था, मदाखलत अमले ने उन्हें फिर से बाड़ा क्षेत्र में पदस्थ कर दिया है। बाड़ा क्षेत्र में ठेले वाले से 200 से 300 रुपए प्रतिदिन लिए जा रहे हैं।
अनिल सांखला, पार्षद वार्ड-50
कार्रवाई का अधिकार यातायात पुलिस को है
ठेकेदार द्वारा सड़क पर वाहन लगवाने जाने पर कार्रवाई का अधिकार यातायात पुलिस को है। मैं इस संबंध में दो बार यातायात पुलिस को पत्र लिख चुका हूं, उसके बाद भी ठेकेदार मनमानी कर सड़क पर वाहन लगवा रहा है। सुबह अमले को भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
लोकेंद्र ङ्क्षसह चौहान, कार्यालय अधीक्षक राजस्व नगर निगम
लोकेंद्र चौहान व नगर निगम की ओर से हमें कोई पत्र नहीं मिला है। ठेकेदार की ओर से वाहन लाइन से बाहर सड़क पर लगवाए जा रहे हैं तो निगम को ठेका निरस्त करना चाहिए। निगम बचने के लिए बात हमारे ऊपर टाल रहा है।
नरेश अन्नौटिया, डीएसपी यातायात पुलिस
Published on:
20 Feb 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
