19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्सी कारोबार छोड़ अपनाया ऐसा व्यापार,हर माल पर मिलते थे हजारों रुपए

टैक्सी कारोबार छोड़ अपनाया ऐसा व्यापार,हर माल पर मिलते थे हजारों रुपए

2 min read
Google source verification
police

टैक्सी कारोबार छोड़ अपनाया ऐसा व्यापार,हर माल पर मिलते थे हजारों रुपए

ग्वालियर। पैसा कमाने के लालच में माली से हथियारों का सौदागर बने युवक को पड़ोसी जिले की पुलिस ने हथियारों की डील कर जाल में फंसाया और क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। उससे 315 बोर के 33 कट्टे और 5 कारतूस मिले हैं। उसने सरगना के नाम पते का खुलासा किया है। उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया ग्राम अहरौनी थाना गोदन (दतिया) निवासी रवि शर्मा पुत्र संतोष सोमवार को तमंचों की खेप लेकर ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर आया था।

रवि हथियारों की खेप लेकर आने वाला है मुखबिर ने पुलिस को टिप दी थी। इसलिए टीम बस स्टैंड पर उसकी घेराबंदी के लिए मौजूद थी। रवि काले रंग का बैग लेकर खड़ा दिखा तो उसे दबोचा। तलाशी में बैग से ३३ देसी तंमचे और कारतूस मिले। इंट्रोगेशन में रवि ने खुलासा इटावा, किया यूपी से हथियारों की खेप लाता है। ऑर्डर पर ग्राहकों को सप्लाई करता है। इससे पहले ग्वालियर, दतिया और आसपास के इलाकों में हथियारों की खेप पहुंचाई है।

हथियार कारोबारी बना
रवि ने खुलासा किया कि हथियारों के कारोबार से पहले वह दोस्त के साथ साझेदारी में टैक्सी ऑपरेटर था लेकिन मुनाफा न होने और जल्दी पैसा कमाने की कोशिश में अवैध हथियारों की सप्लाई का धंधा जमाया। इटावा निवासी रामू उसे कट्टे देता है। एक तंमचा १५०० से २५०० रु तक खरीद कर ग्राहक को 500 रु मुनाफे में बेचता है। अगर बडी खेप की सप्लाई का आर्डर होता है तो उसमें सप्लायर और खरीदार से कमीशन भी मिलता है।

बीच में धरा,इंतजार करती रही पुलिस
हथियारों के कारोबार को बस्र्ट करने का जाल पड़ोसी जिले की पुलिस ने बिछाया था लेकिन क्राइम ब्रांच को खबर मिली तो वह ठिकाने तक भी नहीं पहुंच सका। उससे हथियारों की डील करने वाली पुलिस इंतजार करती रही।

घर में बनाता है तंमचे
रवि सरगना रामू के साथ साझेदारी में देसी हथियारों का धंधा करता है। पकड़े जाने पर रामू को सरगना बता कर बचने की फिराक में है।