18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशीष ने कहा, झांसी रोड टीआई ने घर आकर धमकाया

व्यापमं महाघोटाले में व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने झांसी रोड थाने के टीआई आलोक भदौरिया पर उनसे अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप लगाया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Oct 20, 2015

gwalior

gwalior

ग्वालियर। व्यापमं महाघोटाले में व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने झांसी रोड थाने के टीआई आलोक भदौरिया पर उनसे अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। आशीष का कहना है, हाईप्रोफाइल लोगों के इशारे पर टीआई ने घर आकर उन्हें धमकाया। इसकी शिकायत उन्होंने गृहमंत्री और एसपी से की है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।


सोमवार को एसपी को शिकायती आवेदन देने गए आशीष ने बताया, 18 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे टीआई ने घर आकर पुलिसिया लहजे में धमकाया। 4 दिन पहले जीआरएमसी के प्रभारी डीन डॉ. अयंगर का ट्रांसफर रोके जाने एवं उनके भ्रष्टाचार में सहयोग किए जाने में कुछ लोगों का खुलासा किया था।


आशीष ने बताया, जब उनकी शिकायत करने को कहा तो टीआई बोले "तुम्हारे पास क्या सबूत है कि मैं तुम्हारे घर आया।" धमकी मिलने के बाद आशीष ने तुंरत आईजी कटियार व एसपी को फोन पर बताया।


गृहमंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
आशीष का कहना है, गृहमंत्री बाबूलाल गौर से फोन पर चर्चा हुई थी। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आशीष ने टीआई पर धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है। सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। हरिनारायणचारी मिश्रा, एसपी