19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी के बाद कलेक्टर को भी किया हटाया,अशोक वर्मा बने ग्वालियर के नए कलेक्टर

एसपी के बाद कलेक्टर को भी किया हटाया,अशोक वर्मा बने नए कलेक्टर

2 min read
Google source verification
Ashok varma

एसपी के बाद कलेक्टर को भी किया हटाया,अशोक वर्मा बने ग्वालियर के नए कलेक्टर

ग्वालियर। राज्य सरकार ने सोमवार को 24 आइएएस तबादले किए। प्रशासनिक सर्जरी के तहत तबादलों की यह चौथी सूची है। ग्वालियर, होशंगाबाद, शहडोल और खरगोन को नए कलेक्टर मिले हैं। ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन को टीएनसीपी का संचालक बनाया गया है। खरगोन कलेक्टर रहे अशोक कुमार वर्मा को ग्वालियर का नया कलेक्टर बनाया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में एसपी डॉ आशीष के तबादले के बाद हिंसा के दौरान उपद्रवियों को दंड देने में नाकाम रहे जिले के दंडाधिकारी को भी यहां से हटाए जाने के कायास लगाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: रात होती तो तय थी तबाही: आग का गोला बन दौड़ रही थी AP AC EXPRESS, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर

सोमवार को शासन ने उन्हें भोपाल बुला लिया है, वे अब संचालक नगर एवं ग्राम निवेश की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनकी जगह राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस में पदोन्नत हुए 2004 बैच के अधिकारी अशोक वर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है। गत दो अप्रैल को हुए एससी एसटी आंदोलन के दौरान शहर का बड़ा हिस्सा और डबरा क्षेत्र लगभग तीन घंटे तक उपद्रवियों के चंगुल में रहा था।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर शहर में फैला इस बीमारी का भयंकर प्रकोप ३ हजार लोग हुए बीमार

हिंसक भीड़ द्वारा मचाये गए तांडव का पूर्वानुमान लगाने में एसपी और कलेक्टर असफल रहे थे। इस घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में एसपी का जाना लगभग तय माना जा रहा था। कलेक्टर के बारे में कहा जा रहा था कि बीते डेढ़ साल में बेहतर परफॉर्मेंस होने की वजह से उनका स्थानांतरण टल सकता है,लेकिन सारे पूर्वानुमानों को दरकिनार कर सरकार ने कलेक्टर को भी फिलहाल यहां से हटाकर लूप में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: Breaking : AP AC एक्सप्रेस में भीषण आग, कई डिब्बे आए आग की चपेट में,देखें वीडियो


15 साल बाद पदोन्नत को कमान
प्रदेश की मौजूदा सरकार ने जिले की स्थिति की वजह से लगभग १५ साल में हमेशा डायरेक्ट आइएएस को जिले की कमान सौंपी।आकाश त्रिपाठी,पी. नरहरि,डॉ.संजय गोयल और निवर्तमान कलेक्टर राहुल जैन सभी डायरेक्ट आइएएस हैं। इस दौरान पहली बार पदोन्नत आईएएस को यहां भेजा गया है।