scriptजिन घाटों पर गए पीएस वहां फोर्स लगा बंद कराया रेत उत्खनन, बाकी पर जारी | At the ghats where PS went, sand mining was stopped by force, illegal | Patrika News
ग्वालियर

जिन घाटों पर गए पीएस वहां फोर्स लगा बंद कराया रेत उत्खनन, बाकी पर जारी

चंबल कमिश्रर दीपक सिंह ने कहा कि जहां ड्रोन नहीं है, वहां के प्रस्ताव बनाकर भेजें। जहां वाइल्ड लाइफ कैमरों के लिए पैसा है, वहां ड्रोन और सीसीटीवी इम्प्लीमेंट जरूर करें। रेत की मंडियो में सर्चिंग तेजी से कराई जाए। बिना नंबर के वाहनों को डीजल, पेट्रोल नहीं दिया जाए।

ग्वालियरApr 10, 2023 / 10:31 pm

Avdhesh Shrivastava

जिन घाटों पर गए पीएस वहां फोर्स लगा बंद कराया रेत उत्खनन, बाकी पर जारी

जिन घाटों पर गए पीएस वहां फोर्स लगा बंद कराया रेत उत्खनन, बाकी पर जारी

मुरैना . एनजीटी की सख्ती के बाद चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन बंद कराने की लगातार बैठकें हो रही हैं। सोमवार को खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने अंतरराज्यीय बैठक की। इस दौरान वे राजघाट पर रेत उत्खनन की स्थिति देखने पहुंचे लेकिन उनको वहां सन्नाटा दिखा। वे मोटर बोट से नजदीक के कुछ घाटों पर भी गए। दरअसल, बीते दो दिनों से नगरा, साहसपुरा में दो दिन से चल रही रेत विनष्टीकरण की कार्रवाई के चलते मलबसई, किसरौली, कुथियाना, बीलपुर व महुआ घाटों पर भी अवैध रेत उत्खनन बंद है। जबकि देवगढ़ के नीचे, भर्रा करजौनी, होरावरा नदी घाटों पर सोमवार को भी अवैध उत्खनन जारी रहा। यह तस्वीर सच्चाई बता रही है।
रेत की मंडियों में सर्चिंग तेज कराई जाए
चंबल कमिश्रर दीपक सिंह ने कहा कि जहां ड्रोन नहीं है, वहां के प्रस्ताव बनाकर भेजें। जहां वाइल्ड लाइफ कैमरों के लिए पैसा है, वहां ड्रोन और सीसीटीवी इम्प्लीमेंट जरूर करें। रेत की मंडियो में सर्चिंग तेजी से कराई जाए। बिना नंबर के वाहनों को डीजल, पेट्रोल नहीं दिया जाए।
बैठक में यह अफसर भी थे मौजूद
बैठक में सीएफ वाइल्ड लाइफ भोपाल से आये श्री एके शुक्ला, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह, कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना, धौलपुर कलेक्टर अनिल अग्रवाल, धौलपुर एसपी मनोज कुमार, एडीएम आगरा अनूप कुमार, एसीपी आगरा पीयूष कस्तराय, जियोलॉजिस्ट व आरओ आगरा राघवेन्द्र सक्सेना, डीएफओ एनसीएस, चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह, वन राजस्थान अनिल यादव, खनिज एमई धौलपुर मुकेश मंगल, डीएफओ धौलपुर किशोर गुप्ता, एसडीओ वन मुरैना प्रतीक दुबे, जिला खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार भी मौजूद थीं।

Home / Gwalior / जिन घाटों पर गए पीएस वहां फोर्स लगा बंद कराया रेत उत्खनन, बाकी पर जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो