
अटलजी की श्रद्धांजलि सभा : 9900 वर्ग फीट के पंडाल में होगी अटलजी की 35 वर्गफीट की फोटो
ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए 22 अगस्त को शाम 4.30 बजे फूलबाग मैदान पर श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि सभा के लिए 9900 वर्ग फीट में पंंडाल लगाया जाएगा। लगभग 35 वर्गफीट की अटलजी की तस्वीर लगाई जाएगी। नगर निगम ने लगभग 3 हजार कुर्सियां लगवाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा आसपास खाली जगह छोड़ी जाएगी, ताकि लोग बाहर से भी देख सकें।
श्रद्धांजलि सभा में सभी सामाजिक- धार्मिक- राजनीतिक संगठनों को बुलाने की तैयारी की जा रही है। सभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य मंत्री और विशिष्टजन आएंगे। तैयारी के लिए सोमवार को महापौर विवेक शेजवलकर, अपर आयुक्त आबकारी शिवराज वर्मा, एडीएम संदीप केरकेटा, एसडीएम डीसी शुक्ला, नरोत्तम भार्गव ने अमले के साथ मैदान का जायजा लिया।
यहां घूमेगा कलश
22 अगस्त को दोपहर १ बजे अस्थि कलश विशेष विमान से ग्वालियर आएगा। यहां दीनदयाल नगर, पिंटो पार्क से शहर में प्रवेश होगा। इसके बाद गोले का मंदिर, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया तिराहा, माधवनगर, चेतकपुरी, अचलेश्वर, इंदरगंज, दाल बाजार, हुजरात पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफ ा बाजार से शिंदे की छावनी होकर शाम 4.30 बजे फ ूलबाग मैदान पर आम जन के दर्शन के लिए रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश मुखर्जी भवन ले जाया जाएगा।
२३ को मुखर्जी भवन में
23 अगस्त को मुखर्जी भवन में अस्थि कलश को आम जन के दर्शनार्थ रखा जाएगा। 24 अगस्त को जीवाजीगंज, नई सड़क, गैंडे वाली सड़क, पंचवटी कॉलोनी, बहोड़ापुर होकर बामौर के रास्ते मुरैना ले जाकर चंबल में प्रवाहित किया जाएगा।
सर्वदलीय सभा 22 को
स्व. वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 22 अगस्त को अपराह्न में फू लबाग मैदान पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं, जिसका सोमवार को महापौर विवेक शेजवलकर ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त आबकारी शिवराज वर्मा, अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा मौजूद रहे।
3 हजार से ज्यादा होंगे शामिल
पांच फीट चौड़ा और सात फीट ऊंचा फोटो तैयार कराया जा रहा है।
आम जन के लिए मैदान में 3 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।
पीने के पानी के लिए 6 काउंटर ग्राउंड में लगाए जाएंगे।
आम जन को दोनों ब्लॉक के बीच ३ मीटर की गैलरी से लाया जाएगा।
गर्मी से राहत के लिए पंडाल में 40 कूलर और 100 पंखे लगाए जाएंगे।
अगर अंधेरा होने तक सभा चली तो 100-100 एलईडी व हैलोजन लगेंगे।
Published on:
21 Aug 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
