ग्वालियर। शहर में अतिक्रमण विरोधी का दौर अभी भी जारी है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में चल रही ये अतिक्रमण विरोध मुहीम अब शबर के अंदर भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार सुबह माधव प्लाजा के सामने अतिक्रमण में बने मकानों को हटाने का काम किया गया। लेकिन इस दौरान भवन स्वामी के गुंस्से का शिकार नगर निगम की टीम व पुलिस वालों को उठाना पड़ा। भवन स्वामी ने तोडफ़ोड़ का विरोध करते हुए छत पर चढकऱ नीचे खड़े निगम व पुलिस अमले पर पत्थर फेंके। जिसकी चपेट में आने से एक ननि कर्मचारी घायल हो गया। काफी देर समझाने के बाद युवक को छत से उतारा गया। जिसे हुजरात कोतवाली पहुंचाया गया।