scriptआरपीएफ के सामने सडक़ पर खड़े होने लगे आटो, यात्रियों को निकलने नहीं मिल रही जगह | Autos started standing on the road in front of RPF, passengers were no | Patrika News
ग्वालियर

आरपीएफ के सामने सडक़ पर खड़े होने लगे आटो, यात्रियों को निकलने नहीं मिल रही जगह

आटो स्टैंड के आसपास निमार्ण कार्य के चलते बने हालात

ग्वालियरJan 05, 2024 / 11:48 am

Neeraj Chaturvedi

आरपीएफ के सामने सडक़ पर खड़े होने लगे आटो, यात्रियों को निकलने नहीं मिल रही जगह

आरपीएफ के सामने सडक़ पर खड़े होने लगे आटो, यात्रियों को निकलने नहीं मिल रही जगह

ग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की मनमर्जी चल रही है। स्टेशन निर्माण के चलते इन दिनों प्लेटफॉर्म एक के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते ऑटो स्टैंड पर कम ही वाहन आ पारहे है। ऐसे में यहां आने वाले सभी ऑटों अब आरपीएफ चौकी के सामने खड़े होने लगे है। हालात यह हो गए है कि सुबह से रात तक मुख्य सडक़ पर ऑटो की भीड़ के चलते यहां से निकलने वाले आम यात्री परेशान हो रहे है। इसके चलते यात्रियों के वाहनों से जाम की स्थिति भी दिन भर बनी रहती है।
प्लेटफॉर्म से लेते है यात्री
पिछले काफी समय से ऑटो चालक प्लेटफॉर्म के गेट तक आ जाते है। लेकिन इन दिनों ऑटो चालक प्लेटफॉर्म के अंदर तक पहुंच रहे है। इसके चलते यात्री कुछ समझ ही नहीं पाते। वहीं इस ओर आरपीएफ का ध्यान नहीं है।
इनका कहना है
सर्कुलेटिंग एरिया में काम के चलते ऑटो स्टैंड की जगह आरपीएफ चौकी के सामने आ गए है। इन्हें आसपास के क्षेत्र में जगह दी जाएगी। इसके लिए रेलवे अधिकारियों से चर्चा करके इसका समाधान निकाला जाएगा।
संजय आर्या टीआई, आरपीएफ

Hindi News/ Gwalior / आरपीएफ के सामने सडक़ पर खड़े होने लगे आटो, यात्रियों को निकलने नहीं मिल रही जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो