28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 Result: कर्नाटक में भाजपा को भारी नुकसान, सिर्फ इतनी सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस 10 पर आगे

Lok Sabha Election 2024 Result: 2019 में 25 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार जेडीएस के साथ गठबंधन करने के बाद भी 20 सीटों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Lok Sabha Election 2024 Result: भाजपा ने कर्नाटक में 16 लोकसभा सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि उसकी सहयोगी जेडीएस दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है। 28 सीटों पर मतगणना अभी जारी है। कर्नाटक में अंतिम चरण की मतगणना से आए रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रही है। कांग्रेस ने कल्याण-कर्नाटक क्षेत्र में काफी बढ़त हासिल की है, जहां पार्टी के पक्ष में गारंटी काम करती दिख रही है। कांग्रेस चिक्कोडी, कोप्पल, चामराजनगर, बेल्लारी, हसन, बीदर, कलबुर्गी, रायचूर, दावणगेरे और बेंगलुरु सेंट्रल सीटों पर आगे चल रही है।

जानिए आंकड़ें

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चिक्कोडी (प्रियंका जारकीहोली), कोप्पल (के. राजशेखर बसवराज हितनाल), चामराजनगर (सुनील बोस), बेल्लारी (ई. तुकाराम), हसन (श्रेयस एम पटेल) सीटें जीत ली हैं, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी लंबित है। वहीं, भाजपा बीजापुर, बागलकोट, बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, शिवमोग्गा, उडुपी-चिक्कमगलुरु, दक्षिण कन्नड़, मैसूरु-कोडागु, बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर, तुमकुरु, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु दक्षिण और चित्रदुर्ग सीटों पर आगे चल रही है।

शिवमोग्गा (बी.वाई. राघवेंद्र), बागलकोट (पी.सी. गद्दीगौदर), बेलगावी (पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार), धारवाड़ (केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी), तुमकुरु (वी. सोमन्ना) की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां से सिर्फ आधिकारिक बयान आना बाकी है। 2019 में 25 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार जेडीएस के साथ गठबंधन करने के बाद भी 20 सीटों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं कांग्रेस जो 15 से 18 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही थी, 10 सीटों पर आगे चल रही है। कोलार (मल्लेश बाबू) और मांड्या (पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी) सीटों पर जेडी(एस) आगे चल रही है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने दोनों सीटें जीत ली हैं और बस इसकी आधिकारिक घोषणा होनी है।