11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खास खबर

Chhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव परिणाम : भाजपा का के बंटी साहू जीत की ओर, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया

बंटी साहू 1 लाख 13 हजार वोट से आगे

Google source verification

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के विवेक बंटी साहू पहले चरण से ही बढ़त बनाए हुए है। 21 वें राउंड तक भाजपा के विवेक बंटी साहू 1 लाख 13 हजार वोट से आगे चल रहे है। भाजपा के बंटी साहू 15 वें राउंड तक 93545 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 498873 तो वहीं कांग्रेस के नकुलनाथ को 405328 वोट मिले थे।
जबकि ग्यारहवें राउंड तक 67798 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 360624 जबकि नकुल 292826 वोट मिले थे।

भाजपा कार्यालय में मनने लगा जश्न
जैसे जैसे भाजपा के बंटी साहू को मिलती गई कार्यकर्ताओं का उत्साह बढऩे लगा। लोगों ने खुशिया मनाने शुरू दी। भाजपा कार्यालय के सामने फटाखे फोडेजा रहे तो वहीं जोश में कार्यकर्ता नाचते भी नजर आए। जीत तय होने के बाद बंटी अपने परासिया रोड स्थित निवास से मतगणना स्थल के लिए रवाना हो गया है।