
Gwalior photo
ग्वालियर। शताब्दी एक्सप्रेस में खराब खाना परोसे जाने को लेकर प्रदेश की
महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है।
उन्होंने रेलमंत्री से कहा है कि खराब खाना परोसने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई हो, जिससे रेलवे की साख को बचाया जा सके।
कार्रवाई के
निर्देश
मंत्री ने खत में लिखा है कि कभी शाकाहारी खाने में चिकन पीस निकलता है
तो कभी कीड़े निकलते हैं। कच्ची चपाती परोसी जाती हैं। इस तरह की खबरें सामने आने
से मंत्रालय की साख गिरती है। रेल मंत्री से आग्रह किया है कि ऎसी कार्रवाई हो जो
मिसाल बने। मंत्री ने कलेक्टर डॉ.संजय गोयल से मामले को गंभीरता से लेने व अपने
स्तर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रेलवे आया बचाव में
शताब्दी
एक्सप्रेस में पिछले दिनों (गुरूवार) लिए खाने के सैंपलों को इलाहाबाद मुख्यालय भेज
दिया है। वहां उत्तर मध्य रेलवे की लैब में इसकी जांच होगी। यात्रियों का कहना है
कि रेलवे सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। पहले भी जिला प्रशासन के छापा में खामियां
मिलीं। ऎसे में एसके कैटर्स कंपनी सतर्क हो चुकी है। रेलवे को जांच करना थी तो पहले
करते या फिर 15 दिन बाद। रेलवे ने शुक्रवार को इंस्पेक्टरों को लगाया है। रेल मंडल
झांसी के जनसंपर्क अधिकारी नीरज भटनागर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में रोज
चेकिंग कर खाने की गुणवत्ता चेक की जाएगी।
Published on:
22 Aug 2015 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
