26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शताब्दी में खराब खाने को लेकर माया सिंह ने रेल मंत्री प्रभु को लिखा पत्र

शताब्दी एक्सप्रेस में खराब खाना परोसे जाने को लेकर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Aug 22, 2015

Gwalior photo

Gwalior photo

ग्वालियर। शताब्दी एक्सप्रेस में खराब खाना परोसे जाने को लेकर प्रदेश की
महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है।
उन्होंने रेलमंत्री से कहा है कि खराब खाना परोसने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई हो, जिससे रेलवे की साख को बचाया जा सके।

कार्रवाई के
निर्देश
मंत्री ने खत में लिखा है कि कभी शाकाहारी खाने में चिकन पीस निकलता है
तो कभी कीड़े निकलते हैं। कच्ची चपाती परोसी जाती हैं। इस तरह की खबरें सामने आने
से मंत्रालय की साख गिरती है। रेल मंत्री से आग्रह किया है कि ऎसी कार्रवाई हो जो
मिसाल बने। मंत्री ने कलेक्टर डॉ.संजय गोयल से मामले को गंभीरता से लेने व अपने
स्तर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रेलवे आया बचाव में
शताब्दी
एक्सप्रेस में पिछले दिनों (गुरूवार) लिए खाने के सैंपलों को इलाहाबाद मुख्यालय भेज
दिया है। वहां उत्तर मध्य रेलवे की लैब में इसकी जांच होगी। यात्रियों का कहना है
कि रेलवे सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। पहले भी जिला प्रशासन के छापा में खामियां
मिलीं। ऎसे में एसके कैटर्स कंपनी सतर्क हो चुकी है। रेलवे को जांच करना थी तो पहले
करते या फिर 15 दिन बाद। रेलवे ने शुक्रवार को इंस्पेक्टरों को लगाया है। रेल मंडल
झांसी के जनसंपर्क अधिकारी नीरज भटनागर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में रोज
चेकिंग कर खाने की गुणवत्ता चेक की जाएगी।