11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 फीट लंबी हैं इस शख्स की मूछें, सीएम मोहन यादव बोले- अब मूछें हों तो बलराम सिंह जैसी

मंच पर सीएम मोहन यादव ने कहा- मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी, लेकिन अब इस डायलॉग में संशोधन करना पड़ेगा। अब कहा जाएगा कि मूछें हों तो बलराम सिंह जैसी।

less than 1 minute read
Google source verification
mooch

10 फीट लंबी हैं इस शख्स की मूछें, सीएम मोहन यादव बोले- अब मूछें हों तो बलराम सिंह जैसी

जोरदार तालियां बजाओ, मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी, लेकिन अब इस डायलॉग में संशोधन करना पड़ेगा। क्योंकि अब कहा जायेगा कि मूछें हों तो बलराम सिंह जी जैसी। आपको बता दें कि ये बयान मध्य प्रदेश के मुक्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सूबे के ग्वालियर में आयोजित एक जन सभा के दौरान दिया है।

आपको बता दें कि इन दिनों देसभर में लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी धूम है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के अंदर आने वाली 29 लोकसभा सीटों को लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इसी दौरान सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के कुलैथ ग्राम में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के लिए प्रचार करते हुए आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर पहुंचते ही सीएम के सामने स्थानीय ग्रामीण बलराम सिंह चंदेल आ गए।

यह भी पढ़ें- पत्थर समझकर बच्चे ने उठा लिया बम, फिर मासूम के साथ जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा

बलराम सिंह ने जैसे ही अपनी 10 फिट लंबी मूंछ का प्रदर्शन किया सीएम हैरान रह गए। मुख्यमंत्री के कहने पर बलराम ने उन्मुहें अपनी पूरी मूंछें खोलकर भी दिखाई। खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक तरफ से मूंछ को पकड़ कर देखा और उपस्थित लोगों से जोरदार तालियां बजाकर बलराम सिंह चंदेल का स्वागत करने को कहा।