21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 फरवरी को भारत बंद का समर्थन, नहीं खुलेगा सराफा बाजार भी

- कैट की टीम ने सराफा बाजार और लघु उद्योग भारती से मांगा जन समर्थन

less than 1 minute read
Google source verification
26 फरवरी को भारत बंद का समर्थन, नहीं खुलेगा सराफा बाजार भी

26 फरवरी को भारत बंद का समर्थन, नहीं खुलेगा सराफा बाजार भी

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से 26 फरवरी को जीएसटी के कड़े प्रावधानों के खिलाफ देशभर में भारत व्यापार बंद का आव्हान किया गया है। कैट ग्वालियर टीम शनिवार को इस संबंध में जन समर्थन मांगने के लिये सराफा बाजार एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के पास पहुंची और कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, उपाध्यक्ष गोपाल जैसवाल, राकेश बाबू शर्मा ने लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कौशिक, प्रदेश पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल, आदेश बंसल, पंकज शर्मा, सचिन चौरसिया, अंकुर अग्रवाल से भेंट की। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने जीएसटी की विसंगतियों को ध्यानपूर्वक सुना और मनोज सारडा ने उनके साथ जीएसटी के अधिकारियों द्वारा की जा रही जबरदस्ती का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि कैट के भारत व्यापार बंद को पूर्णत: समर्थन है और ग्वालियर के लगभग 200 से भी अधिक लघु उद्योग भारती की इकाईयां एवं व्यापारिक संगठन पूर्णत: बंद रखेंगे। कैट के पदाधिकारी इसी संबंध में सोना-चांदी व्यवसायी संघ सराफा बाजार पहुंचें और सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरूषोत्तम जैन, सचिव राजेश मारवाड़ी, उपाध्यक्ष संजय जैन, कैट सराफा बाजार के संयोजक सुरेश ह्नबदल, कोर गु्रप सदस्य अजय मेहता दीपक जैन, सुनील अग्रवाल, महेन्द्र भोला, रवि प्रताप, अनूप स्वामी, अतुल जैन, संजीव तिवारी, पदम चंद जैन, अंकित जैन सहित सराफे के अनेक व्यापारियों से उन्होंनें कैट की मांग को रखते हुये जीएसटी के कड़े प्रावधानों का हवाला देते हुये 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद का समर्थन मांगा है। रविवार 14 फरवरी को उपनगर ग्वालियर, सराफा बाजार, नई सडक़ एवं मुरार के क्षेत्र में जाकर बंद के लिये जनसमर्थन मागेंगे।