3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics: लोक सभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान

MP Politics : लोक सभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा एमपी में है। कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए बड़ा बयान दिया है...

2 min read
Google source verification
bharat_jodo_nyay_yatra_day_50_in_india_in_mp_jai_ram_ramesh_big_statement_on_farmer_movement_before_lok_sabha_election_special_law_for_msp.jpg

कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश। साथ में हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी।

MP Politics Jairam Ramesh Big Statemtnt: एमएसपी (फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी दर्जा देना न्याय यात्रा का पहला कदम होगा। हम लोकसभा व राज्यसभा में इसके लिए विशेष कानून लाएंगे। यह बात रविवार को कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कही। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का 50वां दिन है, राहुल गांधी विपक्ष की रैली में शामिल होने के लिए पटना गए हैं, इस कारण रविवार दोपहर को यात्रा नहीं हुई। सोमवार से फिर राहुल की न्याय यात्रा की शुरुआत गुना जिले से होगी। जयराम रमेश ने कहा कि न्याय यात्रा एक वैचारिक यात्रा है। इसमें पांच न्याय प्रमुख हैं, किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय। इनमें दो न्याय के लिए गारंटी दी जा चुकी है, पहले किसान न्याय जिसके तहत एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए

हम कानून लाएंगे तथा डॉक्टर स्वामीनाथन के फॉर्मूले के तहत लागत का डेढ़ गुना किसान को मिल सके, उसे लागू करेंगे। दूसरा हिस्सेदारी न्याय को हासिल करने जाति जनगणना करेंगे, 2021 में जातीय जनगणना होनी थी, लेकिन नहीं हुई। हर 10 साल में यह जनगणना होती है और 2011 में जो जनगणना हुई थी, उसमें सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना का जो डाटा था, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन ङ्क्षसह ने कराई थी, उस डाटा को मोदी सरकार ने सार्वजनिक नहीं किया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी, जितेंद्र भंवर ङ्क्षसह ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची आ जाएगी। ब्लॉक स्तर से रायशुमारी के बाद सूची जारी होगी। 4-5 दिन में बैठक है, उसके बाद लिस्ट आ जाएगी। कमलनाथ के प्रेस वार्ता में शामिल न होने पर कहा, कमलनाथ की बहन का का ऑपरेशन है, इसलिए वे अब उज्जैन से यात्रा में शामिल होंगे। चंबल की माटी व पानी जैसा स्वागत किया राहुल का मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रदेश के मुरैना में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। राहुल ने आम युवा, किसान व आम गरीब की बातों को न्याय यात्रा के माध्यम से उठाया, जिससे उनके इन मुद्दों को बल और ताकत मिली है। उन्होंने कहा, ग्वालियर चंबल की जो माटी एवं पानी है, उसके जैसा ही स्वागत सत्कार राहुल का यहां पर हुआ है। उन्होंने ग्वालियर चंबल के रहवासियों और सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दिग्विजय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ङ्क्षसह ने कहा कि यह मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य के शुरू होने पर यदि बारिश हो जाती है तो इसे स्वयं इंद्र देवता का वरदान माना जाता है। राहुल की यात्रा के प्रवेश के समय बारिश का शुरू होना, स्वयं इंद्र देवता का आशीर्वाद मिलना है। राहुल मजदूरों, युवाओं, किसान एवं महिलाओं के न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं, इसके लिए सभी की भागीदारी की आवश्यकता होगी, इसके लिए जातीय जनगणना आवश्यक है। ङ्क्षसह ने बताया कि यात्रा का जो कार्यक्रम है, उसमें राघौगढ़ में भी एक आमसभा है।