- सुरक्षा में लगाए थे चार पुलिसकर्मियों में से एक डबरा और एक किले पर थे तैनात
ग्वालियर। 10 साल से फरार हत्या के आराेपित के अब पकड़े जाने और फिर भाग जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके बाद अब मप्र पुलिस की वाे खामियां सामने आ रही हैं, जिनकी ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया था।
दरअसल कड़ी मशक्कत के बाद 10 साल से फरार हत्या के अाराेपी काे क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा था, लेकिन बहोड़ापुर पुलिस की लापरवाही से वो भाग गया। दरअसल बहाेड़ापुर पुलिस की और भी चूक सामने आ रही हैं, उसका खुलासा अब आराेपी के भाग जाने के 3 दिन बाद हुआ है। यूं ताे हत्या आराेपित की सुरक्षा में चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन इनमें से एक किले पर ड्यूटी करता रहा और एक अन्य ग्वालियर में था ही नहीं। यह पूरी कहानी जांच के बाद समाने आई है।
बताया जाता है कि बहोड़ापुर थाना प्रभारी को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन इसके बाद भी केवल दो ही पुलिसकर्मी हत्या के आराेपित को स्कूल तक ले गए। वहीं इस मामले में अब एक और पुलिसकर्मी पर और कार्रवाई हो सकती है। वर्तमान में अब तक थाना प्रभारी सहित चार लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है।
ये था मामला-
दरअसल 2012 में छात्र प्रांकुल शर्मा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो आरोपित थे, जिसमें से आठ गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि मुकेश परिहार फरार चल रहा था। मुकेश परिहार की गिरफ्तारी पर 10000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। क्योंकि उसने खुद को मृत घोषित कर लिया था। वह दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था।
एसएसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को टास्क दिया था कि जितने भी लंबे समय से फरार आरोपित हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाए। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 1 महीने तक मेहनत की और आखिर मुकेश परिहार को दबोच लिया। क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़कर बहोड़ापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन बहोड़ापुर पुलिस उसे 1 दिन भी नहीं संभाल पाई थी। वह चकमा देकर भाग गया। इस मामले में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया गया, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। बहोड़ापुर पुलिस ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया था, चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई, लेकिन उसे लेकर दो ही गए, जिसके चलते वह भाग गया।
जगह जगह हाे रही तलाश: आरोपित मुकेश परिहार ने भागने के बाद अपना भेष बदल लिया। वह मुरैना हाइवे की तरफ भागा है। इसके चलते पुलिस उसकी तलाश में मुरैना से दिल्ली तक दबिश दे रही है। अलग-अलग टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।