जानकारी के अनुसार माधवराव चौक पर सोमवार की शाम एक कंटेनर के चालक ने बाइक सबार युवक को टक्कर मार दी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की जेब से एक लायसेंस मिला है। जिस पर मनोज परिहार (28) पुत्र हरगोविन्द परिहार निवासी श्रीराम कालोनी का पता लिखा हुआ है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।