
BJP पार्षद ने नपाकर्मी को जूते से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
शिवपुरी। नपा की राजस्व शाखा में भाजपा पार्षद द्वारा नपाकर्मी को पीटे जाने का वीडियो शुक्रवार को जब वायरल हुआ, तो नपा सहित शहरभर में उसकी चर्चा रही। महत्वपूर्ण बात यह रही कि विवाद के समय पुलिस एएसआई भी वहां मौजूद रहे। यह वीडियो पांच-छह दिन पूर्व का बताया जा रहा है।
वायरल हुए वीडियो में वार्ड 16 के भाजपा पार्षद लालजीत आदिवासी अपने हाथ में एक बीपीएल कार्ड लेकर चिल्ला रहा हैं कि इसे बनाने के बदले में 4 हजार रुपए की रिश्वत रामचंद्र तोमर ने लेकर फर्जी कार्ड बनाकर दिया है। रामचंद्र को लालजीत कार्ड में किए हस्ताक्षर बताते हुए कह रहा है कि तुमने ही हस्ताक्षर करके फर्जी कार्ड बनाया है। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ी कि लालजीत जूता लेकर रामचंद्र की तरफ बढ़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पार्षद ने जब जूता मारा तो रामचंद्र भी उससे उलझ गया। वीडियो वायरल होते ही नपा में बनाए जा रहे फर्जी बीपीएल कार्ड की कलई खुल गई।
ज्ञात रहे कि नगरपालिका की राशनकार्ड शाखा से पिछले दिनों आधा सैकड़ा से अधिक फर्जी बीपीएल कार्ड बना दिए गए। जिन पर सील लगाने के साथ ही उस पर फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए गए। जब यह मामला संज्ञान में आया तो नपा के जिम्मेदारों ने आनन-फानन में राशन कार्ड शाखा संभाल रहे रामचदं्र तोमर को वहां से हटा दिया। लेकिन उसके द्वारा बनाए गए फर्जी राशनकार्ड उन हितग्राहियों के लिए भी निरर्थक साबित हो रहे हैं, जो 4 से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेकर बनाए गए।
Published on:
23 Jun 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
