पांच दिन से परेशान लोग बैंक खुलने वाले दिन से ही कतारों में हैं। रविवार का अवकाश होने के कारण बाजार बंद रहने से एमएस रोड पर दिन में जाम के हालात ज्यादा नहीं बने, लेकिन स्टेशन रोड स्थित एसबीआई के बाहर नोट बदलने वालों की भीड़ के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। जीवाजीगंज में बैंक ऑफ इंडिया के सामने तो पांच बजे तक भीड़ सीमित हो गई, लेकिन जीवाजीगंज में देर शाम तक कतारें लगी रहीं।