
तीन दिवसीय प्रेरक उद्बोधन कार्यक्रम 7 फरवरी से
प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष थीम के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 7 फरवरी से किया जाएगा। कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार चेंबर ऑफ कॉमर्स हाल में किया जाएगा। प्रेरक वक्ता के रूप में राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी ब्रह्माकुमारीज अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू उपस्थित रहेंगी। इस दौरान शिव भक्त बनकर जीवन को समर्पित करने वाली 6 बहनों का सम्मान भी किया जाएगा।
बीके प्रह्लाद ब्रह्मकुमारीज ग्वालियर ने पत्रकार वार्ता में बताया, कार्यक्रम सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें सकारात्मक चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन, खुशियों को अवसर दो, तनाव मुक्त जीवन, आध्यात्मिक सशक्तिकरण और सफल जीवन का आधार गीता सार, हर मुश्किल का हल विषयों पर बीके ऊषा दीदी संबोधित करेंगी। इस अवसर पर जोनल निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी उपस्थित रहेंगी।
7 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक सकारात्मक चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन और शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर विषय पर और 8 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक तनाव मुक्त जीवन और शाम 6 से 7.30 बजे तक आध्यामित्क सशक्तिकरण पर प्रेरक उद्बोधन होगा। 9 फरवरी को प्रभु उपहार भवन माधौगंज में शाम 4 से 5.30 बजे तक संस्थान से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए और शाम 6 से 7.30 बजे तक आमजनता के लिए कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया, ऊषा दीदी 6 फरवरी शाम को ग्वालियर पहुंचेंगी। चिरवाई नाका पर उनको स्वागत किया जाएगा। यहां से वह माधौगंज स्थित प्रभु उपहार भवन पहुंचेगी। 7 फरवरी को दिव्य धाम झूलेलाल कॉलोनी समाधिया कॉलोनी, 8 को वैकुंड धाम मुरार सेवा केन्द्र टप्पा तहसील के पास और 9 फरवरी को शक्तिभवन न्यू कलेक्ट्रेट के सामने विद्या विहार सिटी सेंटर सेवा केन्द्र ग्वालियर पहुंचेंगी। इसके अलावा भोपाल जोन मप्र की समस्त बहनों से मालनपुर स्थित केंद्र पर स्नेह मुलाकात करेंगी।
Published on:
02 Feb 2024 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
