6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदाई से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारकर दी जान

सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की उस समय हत्या की है, जब एक दिन बाद उसकी विदाई होनी थी। फिर खुद की कनपटी पर गोली मार ली। युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
News

विदाई से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनकी आशिक ने खुद को भी गोली मारकर दी जान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सिरफिरे आशिक द्वारा दुल्हन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की उस समय हत्या की है, जब एक दिन बाद उसकी विदाई होनी थी। वहीं, दुल्हन को मारने के बाद खुद भी अपनी कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को युवक की भी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग कर फंसा NRI, ठग ले उड़े 50 हजार, पुलिस भी हैरान

5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, ये सनसनीखेज वारदात जिले के भितरवार के अंतर्गत आने वाले मोहनगढ़ गांव का है। विवाहिता मालती चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी पवन राणा उसके पिता, भाई, बहन समेत 5 पर केस दर्ज किया गया है। मृतिका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। भितरवार थाने में आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें- किन्नरों का जलवा : नाचते गाते निकली शोभा यात्रा, लगी लोगों की भीड़, देखें वीडियो


घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

मालती को गोली मारने के बाद सनकी प्रेमी पवन ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी भी मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे मोहनगढ़ गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, मृतका की रविवार को विदाई होनी थी। प्रेमी पवन ने शनिवार को मालती को अपने घर बुलाया, जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, आरोपी ने खुद की कनपटी पर भी गोली मारली थी।

बेजुबान से प्यार की मिसाल : डॉग की मौत पर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो