
ग्वालियर। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम थरेट-चीना बंबा के बीच गोदाम के पास शाम करीब ७.३० बजे एक बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इससे बाइक चालक प्रधान आरक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और उसकी पत्नी घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची १०८ एंबुलेंस ने घायल को इंदरगढ़ अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया। ग्राम मानपुर थाना ऊमरी जिला भिण्ड निवासी श्यामसुंदर राठौर ४० वर्ष टेकनपुर में बीएसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
मंगलवार की शाम श्यामसुंदर बाइक से पत्नी रामबेटी के साथ अपने घर मानपुर से जब थरेट होते हुए टेकनपुर आ रहा था तभी ग्राम थरेट-चीना बंबा के बीच गोदाम के पास श्याम सुंदर की बाइक रोड किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
इससे श्याम सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया और पत्नी रामबेटी के सिर व हाथ में हल्की चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची १०८ एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. एमएल शाक्य ने जब श्यामसुंदर का परीक्षण किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। थरेट थाना प्रभारी अजय अंबे ने बताया कि भगुवापुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी तभी चीना बंबा के पास ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया था तो चालक ने रोड किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा कर दिया।
जिससे टकराने से श्यामसुंदर की मौत हो गई। घटना के बाद श्यामसुंदर को जब डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो उसके शव को अस्पताल परिसर में रखवा दिया। पति की मौत पर पत्नी विलाप करने लगी।
तभी मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने डॉक्टर से रामबेटी का अस्पताल परिसर में ही उपचार करने की बात कही तो डॉक्टर ने अंदर ओटी में लाने को कहा। इसी बात को लेकर समाजसेवी व डॉक्टर के बीच मुंहवाद हो गया। हालांकि बाद में मामला शांत हुआ।
Published on:
14 Feb 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
