ग्वालियर। क्राइम पर कंट्रोल तभी होगा जब अपराधियों की फायर पावर को बस्र्ट करोगे, उन्हें हथियार और कारतूस कौन मुहैया करा रहा है उसकी जड़ें खोदो। क्योंकि क्रिमनल्स को खत्म करने के लिए उनकी फायर पावर कमजोर करना पडेगी, लेकिन अक्सर पुलिस अपराधियों की कमर तोडऩे का जरिया नहीं खंगालती। यह पता करने की कोशिश नहीं की जाती, उन्हें अवैध हथियार व कारतूस कौन सप्लाई कर रहा है। यह तय है अगर अपराधियों को चोरी छिपे कारतूस नहीं मिलेंगे तो उनके हथियार भी मौथरे ही रहेंगे। हथियारों के अवैध धंधे को खत्म करने में लापरवाही का खामियाजा पुलिस और बेकसूर लोगों को ही भुगतना पड़ता है। स्पेशल टॉस्क फोर्स के एडीजीपी सुधीर शाही ने बुधवार को ऑफिसर्स मैस में ग्वालियर-चंबल के पुलिस अफसरों की बैठक में अवैध हथियारों का कारोबार बस्र्ट करने के निर्देश दिए। मीटिंग में आईजी ग्वालियर आदर्श कटियार, चंबल आईजी उमेश जोगा, एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र मौजूद थे।