22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों की फायर पावर को बस्र्ट करो तभी कंट्रोल में आएगा क्राइम

ग्वालियर-चंबल रेंज के पुलिस अफसरों को स्पेशल टॉस्क फोर्स के एडीजीपी सुधीर शाही ने दी हिदायत।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Mar 17, 2016

police meeting

police meeting


ग्वालियर। क्राइम पर कंट्रोल तभी होगा जब अपराधियों की फायर पावर को बस्र्ट करोगे, उन्हें हथियार और कारतूस कौन मुहैया करा रहा है उसकी जड़ें खोदो। क्योंकि क्रिमनल्स को खत्म करने के लिए उनकी फायर पावर कमजोर करना पडेगी, लेकिन अक्सर पुलिस अपराधियों की कमर तोडऩे का जरिया नहीं खंगालती। यह पता करने की कोशिश नहीं की जाती, उन्हें अवैध हथियार व कारतूस कौन सप्लाई कर रहा है। यह तय है अगर अपराधियों को चोरी छिपे कारतूस नहीं मिलेंगे तो उनके हथियार भी मौथरे ही रहेंगे। हथियारों के अवैध धंधे को खत्म करने में लापरवाही का खामियाजा पुलिस और बेकसूर लोगों को ही भुगतना पड़ता है। स्पेशल टॉस्क फोर्स के एडीजीपी सुधीर शाही ने बुधवार को ऑफिसर्स मैस में ग्वालियर-चंबल के पुलिस अफसरों की बैठक में अवैध हथियारों का कारोबार बस्र्ट करने के निर्देश दिए। मीटिंग में आईजी ग्वालियर आदर्श कटियार, चंबल आईजी उमेश जोगा, एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र मौजूद थे।


थानों की समीक्षा
एडीजीपी ने ग्वालियर व चंबल रेंज के उन थाना प्रभारियों को अवैध हथियार का धंधा बस्र्ट करने के टिप्स दिए, जहां शातिर और कुख्यात बदमाशों को पकड़ा गया है। दूसरे फेज में चंबल रेंज के अफसरों और थाना प्रभारियों की बैठक ली।


खंडवा, भिंड में अड्डे
अवैध हथियारों के कारोबार में खंडवा और भिंड इलाके को चिह्नित किया गया है। यहां हथियारों का अवैध कारोबार करने वालों को सूचीबद्ध किया जाएगा।

ट्रेनिंग देंगे
संगठित अपराध और हथियारों के अवैध धंधे की जड़ें कैसे खोदी जाएं अप्रैल महीने से पुलिसकर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।


ये दिए टिप्स
1. संगठित अपराध करने वाले गिरोह और कुख्यात क्रिमनल्स से हथियार और कारतूस मुहैया कराने वालों के बारे मे पूछताछ की जाए।
2. धंधे से जुडे़ बिचौलियों, हथियार बनाने के ठिकानों, बेचने वालों पर कार्रवाई।
3. सौदागर दूसरे जिले का है तो वहां की पुलिस की मदद से उस पर कार्रवाई की जाए।

"संगठित अपराध और बडे गिरोह का खात्मा किस तरह किया जाए। बैठक का यही मकसद था। अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को विधिवत ट्रेनिंग भी दी जाएगी।"
आदर्श कटियार, आईजी ग्वालियर रेंज