
voter during casting a vote in dabra nagar palika by election on friday
ग्वालियर। अंचल में डबरा नगर पालिका और मुरैना के कैलारस नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। डबरा में पोलिंग थोड़ी सुस्त नजर आ रही है तो वहीं कैलारस में मतदान की रफ्तार अच्छी दिख रही है। डबरा में सुबह 11 बजे तक 28.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया तो वहीं कैलारस में सुबह 12 बजे तक ही 45 फीसदी वोट पड़ चुके थे।
ग्रामीण वार्ड में दिखीं वोटर्स की कतारें तो शहरी इलाके में कम दिखे मतदाता
डबरा नगर पालिका में हाल ही में जोड़े गए ग्रामीण वार्डो में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां की हरिजन कॉलोनी, रामगढ़ और जवाहर कॉलोनी के पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लाइन देखी जा सकती है। जबकि डबरा नगर पालिका की हद में आने वाले अन्य पोलिंग बूथ खासतौर से शहरी पोलिंग बूथों पर मतदान औसत कहीं औसत से भी कम रहा।
कैलारस में मतदान को लेकर उत्साह, ७५ फीसदी वोटिंग की उम्मीद
कैलारस नगर परिषद के अध्यक्ष को चुनने के लिए करीब 17000 वोटर्स मतदान का प्रयोग करेंगे। 12 बजे तक का रिकॉर्ड मतदान के अच्छे संकेत दे रहा है। 12 बजे तक 45 फीसदी मतदान हो चुका था। विशेषज्ञ यहां 75 फीसदी मतदान होने के कयास लगा रहे हैं।
ये उम्मीदवार हैं मैदान में
नगर पालिका के 30 वार्डो के लिए 95 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें ३६ संवेदनशील और ३ अतिसंवेदशील मतदान केन्द्र हैं। चुनाव में भाजपा से आरती मौर्य, बसपा से धनोबाई और कांग्रेस से स्मिता जाटव के बीच मुकाबला है। इस बार पिछले दो साल पहले हुए चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या अधिक है। पुरुष 50396, महिला44385और अन्य में 12 मतदाता शामिल है।
मतदान केन्द्रों पर
डबरा और कैलारस उपचुनाव में मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखाई दे रहा है। दोनो ही क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। डबरा में चुनाव में एसएएफ, शास्त्रधारी सहित 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही संवेदनशील माने जाने वाले मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।
Published on:
11 Aug 2017 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
