
क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल से कर सकेंगे खाने का ऑर्डर
ग्वालियर.
हमारा शहर खाने का शौकीन है। किसी न किसी बहाने से लोग हफ्ते में एक बार सुबह या शाम होटल, रेस्टोरेंट लंच व डिनर के लिए पहुंचते हैं। लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण होटल, रेस्टोरेंट सूने हैं। क्योंकि उन्हें कोविड-19 का डर सता रहा है। ऐसे में रुस्तम जी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआइटी) के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स निखिल पाठक, सुयश शुक्ला, सृंजॉय दत्ता ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसकी मदद से कस्टमर्स को रेस्टोरेंट पहुंचकर मेन्यू कार्ड टच नहीं करना होगा। वे अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करेंगे और डिशेज लिस्ट उनके सामने होगी। इसमें कस्टमर्स को सेल्फ सर्विस या वेटर सर्विस का ऑप्शन भी मिलेगा।
रेस्टोरेंट और होटल्स को फ्री दे रहे सॉफ्टवेयर
खास बात यह है कि इस ऐप को स्टूडेंट्स होटल्स एवं रेस्टोरेंट को फ्री दे रहे हैं, जिससे ग्वालियराइट्स को कोविड-19 से बचाया जा सके। स्टूडेंट्स ने यह सॉफ्टवेयर लगभग एक माह में तैयार किया है। इसका नाम 'कॉन्टेक्ट लेस ऑर्डरिंग सर्विसÓ दिया है। उन्होंने आरजेआइटी के ईसेल फैकल्टी एडवाइजर डॉ. उमाशंकर शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किया।
नहीं रहेगा संक्रमण का खतरा
रेस्टोरेंट और होटल पहुंचने पर कस्टमर्स सबसे पहले मेन्यू कार्ड मांगते थे, जो कई हाथों से निकलकर आता था। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए निखिल ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है। निखिल पहले भी 'दो गजÓ सॉफ्टवेयर तैयार कर चुके हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इम्पॉर्टेंट है।
ऐसे करेगा वर्क
टीम अपना सॉफ्टवेयर रेस्टोरेंट या होटल ऑनर को देगी। वे अपने कम्प्यूटर पर इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करेंगे। इससे एक क्यूआर कोड जनरेट करेंगे, जिसे वे कस्टमर की हर एक टेबल पर लगा देंगे। कस्टमर जैसे ही इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, पूरी लिस्ट डिजिटल आ जाएगी और वह खाना ऑर्डर कर पाएगा।
Published on:
26 Jun 2020 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
