
आज बैठेगी बाल संरक्षण आयोग की पीठ, मेडिकल बोर्ड करेगा परीक्षण
श्योपुर। राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग भारत सरकार की पीठ गुरुवार को नगर पालिका के ऑडिटोरियम में बैठेगी। सुबह 9 बजे से पंजीयन होंगे। इसके बाद 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी। इसके साथ ही परिसर में प्रदेश और केन्द्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के शिविर भी लगाए जाएंगे। जबकि दिव्यांग और बच्चों की बीमारियों का परीक्षण करने के लिए बोर्ड भी बैठेगा।
शिविर के नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बताया कि एनसीपीसीआर की खंडपीठ में बच्चों से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी। आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविर लगेगा। खाता खोलने के लिए बैंक के अधिकारी भी बैठेंगे।
यह करेंगे विभाग
-स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड बनाएगा। आरबीएसके योजना के अंतर्गत दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चोंं का परीक्षण होगा। मेडिकल बोर्ड के जरिये दिव्यांगों की अशक्तता का परीक्षण किया जाएगा।
-ई-गवर्नेंस के जरिये आधार कार्ड बनाए जाएंगे। लीड बैंक अधिकारी की निगरानी में बैंक में खाते खोले जाएंगे।
-सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित कराए जाएंगे।
लीगल कंसल्टेंट मिले बच्चों से
एनसीपीसीआर के लीगल कंसलटेंट ाी शिवम रॉय एवं अनुज सलूजा ने पीएम केयर योजना के अंतर्गत चिन्हित बच्चों और मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना अंतर्गत पंजीकृत बच्चों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और रहन सहन को लेकर हलके फुलके माहौल में बात की। इसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान डीपीओ ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक रिशु सुमन, सीडीपीओ गौरव दुबे सहित बच्चों के अभिभावक आदि मौजूद थे।
Published on:
07 Jun 2023 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
