
Gwalior Accident (Image Source : Patrika)
Gwalior Road Accident: भदावना (उटीला) से कांवड़ भरकर आ रही कांवड़ियों की टोली के साथ शिवपुरी लिंक रोड पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कांवड़ियों को रौंदते हुए खाई में पलट गई। जिसमें 4 कांवड़ियों की मौत हो गई व 2 घायल हैं। घटना मंगलवार-बुधवार रात पौने एक बजे की है। आक्रोश में कांवड़ियों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया।
सिमरिटया टांका घाटीगांव निवासी प्रहलाद बंजारा ने बताया, गांव से 13 लोग कांवड़ भरने भदावना आए थे। शाम को टोली कांवड़(Car Crushed Kanwariyas) लेकर गाते बजाते शीतला माता मंदिर के रास्ते से लौट रही थी। शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे थे तभी कार एपी-09 डब्ल्यूडी 0226 आई और उसका टायर फट गया वह कांवड़ियों की टोली को कुचलती हुई खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार भाग गए। हादसे में बाबा गुसांई (55) और प्रहलाद (33) गंभीर जख्मी हो गए। जबकि वकील, रमेश दिनेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रहलाद बंजारा ने बताया, सब लोग कतार में चल रहे थे। गांव भी बस कुछ ही दूरी पर रह गया था उम्मीद थी कि सुबह तक वहां पहुंच जाएंगे और भोलेनाथ पर कांवड़ चढ़ाएंगे। अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी कुछ समझ में नहीं आया क्या हुआ। पलक झपकते कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए गुलांटे खाते हुए दिखाई दी। हंसती गाती टोली में चीख पुकार मच गई। साथी सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे।
ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही सामने आई है। कांवड़ियों को जब घायलों को यहां लाया गया तो इलाज के लिए उनको स्ट्रेचर भी नहीं मिले तो हंगामा हो गया। कांवड़िए स्ट्रेचर के लिए चिल्लाते रहे। सिमरिया टांका गांव में जैसे ही हादसे की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने म़ृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं।
कांवड़ियों को कुचलकर भागे कार सवारों की तलाश में दो टीमें लगाईं गईं हैं। कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।- हिना खान, सीएसपी
Updated on:
23 Jul 2025 03:50 pm
Published on:
23 Jul 2025 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
