16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीआई को विशाल यादव के पिता के खिलाफ भी नहीं मिले सुबूत

पीएमटी महाघोटाले की जांच में जुटी सीबीआई को मामले में आरोपी विशाल यादव के पिता मानसिंह के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं मिला है। इनके अलावा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Oct 29, 2016

no avidence for vishal yadav's father

pmt scam

ग्वालियर.
पीएमटी महाघोटाले की जांच में जुटी सीबीआई को मामले में आरोपी विशाल यादव के पिता मानसिंह के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं मिला है। इनके अलावा दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सीबीआई को सबूत ना मिलने पर जांच बंद कर दी गई, जबकि आरोपी विशाल के खिलाफ सीबीआई ने पूरक चालान पेश कर दिया है।

विशेष न्यायालय के समक्ष सीबीआई द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया कि एमबीबीएस में फर्जी एडमिशन के मामले में एसआईटी द्वारा विशाल के पिता मानसिंह यादव, ऋषभ यादव के पिता रामनरेश यादव और अरविंद मौर्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। सीबीआई द्वारा मामले की पूरक जांच में मानसिंह, रामनरेश और अरविंद पर कोई प्रमाण नहीं मिले, इसलिए इस मामले में तीनों ही आरोपियों के नाम प्रकरण से हटा दिए गए हैं। इन आरोपियों में अरविंद की मौत हो चुकी है। इस मामले में पंकज गुप्ता, विशाल यादव, दीपक यादव, संतोष चौरसिया, धर्मेन्द्र चंदेल, सुरेन्द्र वर्मा तथा सुशील गुप्ता आरोपी है।