
CBSE Answersheet : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया 21 मई से शुरू होने जा रही है। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में इवैल्यूटेड आंसर शीट्स की कॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 से 27 मई तक है। आवेदन शुल्क 700 रुपए प्रति विषय है।
वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स तथा रिवेल्यूएशन या फिर दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 3 जून तक है। मार्क्स-वेरिफिकेशन में 500 रुपए प्रति आंसरशीट और रिवेल्यूएशन(Cbse Re-evaluation) के लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न है।
सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के रिवेल्यूएशन नियमों के क्रम में फेरबदल किया गया है। नए रिवेल्यूशन नियमों के अनुसार वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता समाप्त कर दी है। परीक्षा-परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए रिवेल्यूएशन प्रक्रिया अब इस प्रकार होगी। इसमें सर्वप्रथम विद्यार्थी को संबंधित विषय विषयों की इवेलुएटेड आंसर-शीट की कॉपी के लिए आवेदन करना होगा। इवेलुएटेड आंसर शीट से विद्यार्थी एवं संबंधित विषय विशेषज्ञ यह अनुमान लगा सकेंगे की सिर्फ वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता है या सिर्फ रिवेल्यूएशन की या फिर दोनों की।
Published on:
21 May 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
