ग्वालियर

क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी

उप निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा

2 min read
Nov 04, 2023
क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी,क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अंदर व बाहर की निगरानी के लिए लगाए जाएं सीसीटीवी

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने शुक्रवार को ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल संभाग में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। वारंटी व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो, इसके लिये सभी प्रबंधन समय रहते करने के दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय भोपाल से आए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अनुराग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, आबकारी आयुक्त ओ पी श्रीवास्तव, ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह, एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी चंबल सुशांत सक्सेना, सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में यह दिए गए निर्देश

-दोनों संभागों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिला बदर सहित सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। आम मतदाता में विश्वास कायम हो और वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

-अंतरराज्यीय व अंतरजिला नाकों पर 24 घंटे निगरानी हो, सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाएँ। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थों व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री अभियान बतौर जब्त करने की कार्रवाई की जाए।

-मतदान के संबंध में शिकायतों के निराकरण के लिए सी-विजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, इसके साथ ही जो शिकायत प्राप्त हो, उसका निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाए।

- सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिले में पोस्ट ऑफिस से निरंतर संपर्क बनाए रखें। शेष मतदाता पहचान पत्र का वितरण समय रहते हो। इस कार्य के लिये आवश्यकता हो तो बीएलओ का भी उपयोग किया जाए।

Published on:
04 Nov 2023 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर