18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बनाना हुआ मुश्किल, 15 साल में सबसे ज्यादा बढ़े सीमेंट के रेट

Cement Rate:दामों में बढ़ोतरी के बाद थोक में सीमेंट 355 और फुटकर में 365 रुपए में मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cement rates

Cement rates

Cement Rate: सीमेंट कंपनियों की मनमानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बिना किसी ठोस कारण कंपनियों ने हते भर में ही प्रति बोरी 10 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों की ओर से इस संबंध में सभी डीलरों और सप्लायरों को एसएमएस भी भेजे गए हैं।

दामों में बढ़ोतरी के बाद थोक में सीमेंट 355 और फुटकर में 365 रुपए में मिल रही है। कीमत बढऩे के बाद लोगों के मकान बनाने का खर्चा भी बढ़ गया है। सीमेंट के रेट बढऩे के कारण सबसे अधिक परेशानी सरकारी काम करने वालों को आएगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया 'कॉरिडोर', ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


वहीं डेढ़ माह में सीमेंट की प्रति बोरी पर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है। सीमेंट कारोबारी विजय जाजू के मुताबिक पिछले 15 वर्ष में सीमेंट के दाम अभी के सर्वाधिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। सीमेंट कंपनियां दामों की बढ़ोतरी करने में अपनी मनमानी कर रही हैं। आगे भी दामों में वृद्धि होने की संभावना है।

22 हजार रुपए बढ़ जाएगी लागत

एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान निर्माण में 550 बोरी सीमेंट लगती है। अभी सीमेंट के भाव अधिकतम 365 रुपए प्रति बोरी हैं तो भवन निर्माण करने वाले लोगों को सीमेंट पर ही 2 लाख 750 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। वहीं करीब डेढ़ माह पूर्व तक सीमेंट की बोरी 325 रुपए की थी। इस हिसाब से उस समय मकान बनाने वालों को 1 लाख 78 हजार 750 रुपए देना पड़ रहे थे। सीमेंट की बोरी महंगी होने के बाद अब मकान बनाने वालों को 22 हजार रुपए अधिक चुकाना पड़ेंगे।