
ग्वालियर पत्रिका और एबनेजर स्कूल का संयुक्त कार्यक्रम बच्चों ने जहां स्टेज पर पहुंच हार्टबीट म्यूजिक पर फ्रीज डांस किया वही मॉम चेयर रेस नंबर ऑफ गेम्स में अपना टैलेंट दिखाती नजर आई इससे सरप्राइज़ गेम में बचपन और पचपन ने भाग लिया इस अवसर पर था पत्रिका और एबनेजर हाई सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम का जिसका आयोजन शनिवार को आदित्यपुरम स्थित बी ब्लॉक में किया गया इस दिन बच्चों और पेरेंट्स ने पार्टिसिपेट कर ढाई घंटे तक लगातार धमाल मचाया गिफ्ट पार्टनर राजेश्वरी
ग्वालियर पत्रिका और एबनेजर स्कूल का संयुक्त कार्यक्रम बच्चों ने जहां स्टेज पर पहुंच हार्टबीट म्यूजिक पर फ्रीज डांस किया वही मॉम चेयर रेस नंबर ऑफ गेम्स में अपना टैलेंट दिखाती नजर आई इससे सरप्राइज़ गेम में बचपन और पचपन ने भाग लिया इस अवसर पर था पत्रिका और एबनेजर हाई सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम का जिसका आयोजन शनिवार को आदित्यपुरम स्थित बी ब्लॉक में किया गया इस दिन बच्चों और पेरेंट्स ने पार्टिसिपेट कर ढाई घंटे तक लगातार धमाल मचाया गिफ्ट पार्टनर राजेश्वरी इंटरप्राइजेज मॉम और बच्चों ने मॉम चेयर रेस में विजय हुई तो बच्चे डांस में आदित्यपुरम में देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई हर एक बच्चा उत्साहित नजर आते दिखा इस कार्यक्रम में चेयर रेस में इशांत शर्मा सेकंड प्रखर सिंह सिंगर और थर्ड भावना जादौन रही इसी प्रकार फ्रिज डांस में पहला स्थान अंशिका दूसरा दिशा धाकड़ और तीसरा स्थान ईशु शर्मा का रहा वुमन चेयर रेस में फर्स्ट किरण गुप्ता सेकंड सरस्वती रावत और थर्ड लक्ष्मी केन रही मेल चेयर रेस में हिमांशु चौहान डीआर केन और टीकाराम खरे विनर रहे
Published on:
15 Mar 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
