26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर जिले के पुलिस थानों की सीमा में होगा बदलाव

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र: 42 गांव एवं मजरे-टोलों के पुलिस थाने बदलेंगे

2 min read
Google source verification
change in the limits of the police stations

ग्वालियर जिले के पुलिस थानों की सीमा में होगा बदलाव

ग्वालियर. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्थित 42 गांव व मजरे-टोले जल्द ही नजदीकी पुलिस थानों से जोड़े जाएंगे। पुलिस थानों की सीमा में होने जा रहे इस बदलाव से इन गांवों व मजरे-टोलों के निवासियों को पुलिस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए थाना तक पहुंचने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव व मजरे-टोले दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों से जुड़े हैं। इन गांवों के निवासियों को 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस थाना पहुंचना पड़ता है। सीमा परिवर्तन की अधिसूचना प्रकाशन के लिए भेजी उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों की सीमा में परिवर्तन करने के संबंध में अधिसूचना प्रकाशन के लिए शासकीय मुद्रणालय को भेज दी गई है।

कलेक्टर सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-02 खण्ड (ड) के अनुसार यह अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना प्रकाशन के 45 दिवस के अंदर कलेक्टर कार्यालय में पुलिस थानों की सीमा परिवर्तन के संबंध में आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगीं।

इन ग्राम को जोड़ा जाएगा

वर्तमान में पुलिस थाना पनिहार से जुड़े ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छौड़ा, खड़ी खेड़ा, खेरिया मृत्यु, सालूपुरा व हरिजन कॉलोनी के लिए पुलिस थाना झाँसी रोड प्रस्तावित किया है। पुरानी छावनी से जुड़े कृष्णानगर पहाडिय़ा, मोतीझील, रेशमपुरा, बदनापुरा व बरा ग्राम को बहोड़ापुर थाना, पुलिस थाना आंतरी से जुड़े सातऊ, कुशराजपुर, पुरासानी, तिलैथा, रामनगर व चंदेलों का पुरा को थाना झांसी रोड से, पुलिस थाना बिलौआ से जुड़े ग्राम तुरारी, लखनौती खुर्द, लखनौती कलां, नागौर, बड़ोरी व सिकरोदी को थाना झांसी रोड और बिलौआ थाना से ही जुड़े अडूपुरा, रबार, सिकरौदा, रौरा, आदर्शपुरा (रौरा) व बलराम का पुरा को थाना सिरोल से और पुलिस थाना बिलौआ की सीमा में शामिल बस्तरी को पुलिस थाना उटीला से जोडऩे का प्रस्ताव दिया है।