20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क की खस्ता हालत होने से बच्चे नहीं खेल पा रहे

कहने को तो यह पार्क लेकिन असुविधाओं का यहां अंबार है। न तो बच्चों के लिए खेलने के लिए ग्राउंड बचा न हीं खेल के साधन सुरक्षित है। बुजुर्ग और युवा जो पार्क में जाकर सुबह-शाम टहल लिया करते थे। उन्होंने भी बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification
park

पार्क की खस्ता हालत होने से बच्चे नहीं खेल पा रहे

ग्वालियर. शहर के कई पार्क ऐसे हैं जो बदहाली के आंसू रो रहे हैं। उन्हीं में से एक है पुष्कर कॉलोनी का पार्क। कहने को तो यह पार्क है लेकिन असुविधाओं का यहां अंबार है। यहां न तो बच्चों के लिए खेलने के लिए ग्राउंड बचा न हीं खेल के साधन सुरक्षित है। वर्तमान में हालात इतने बदतर हैं कि पानी की वजह से पूरा पार्क तालाब बन चुका है। भरे हुए पानी में कई मच्छर पनप रहे हैं। जिससे आस-पास के लोग बीमार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। पार्क को इसलिए बनाया गया था कि ताकि स्थानीय लोगों के बच्चे पढ़ाई के बाद कुछ वक्त खेल कूद सके। इसलिए झूले और फिसलपट्टी लगाई गई। लेकिन अब बच्चे उस पार्क में खेलने को तरस रहे है। झूले भी सही नहीं है। फिसलपट्टी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस कारण कई बार बच्चों को चोट भी लग चुकी है। पानी के कारण फिसलन इतनी ज्यादा है कि बच्चे पार्क में घुसते ही फिसलकर गिर रहे है। इसलिए लोगों ने बच्चों को वहां जाने से मना कर दिया है। बुजुर्ग और युवा जो पार्क में जाकर सुबह-शाम टहल लिया करते थे। उन्होंने भी बंद कर दिया है। हरियाली के लिए पेड-पौधे भी लगाए गए थे। उनमें सेे कई सूख चुके है। ऐसा भी नहीं कि नगर निगम को इसकी जानकारी न हो सब कुछ जानकर अंजान बने हुए है। उधर बच्चे इस इंतजार में हैं कि कब इस पार्क की दशा सुधरे और उन्हें खुली हवा में खेलने का मौका मिले।
पार्क तक पहुंचने का रास्ता भी खतरनाक
पार्क तक पहुंचना भी बहुत मुसीबतों भरा हो गया है। पार्क से लगी शताब्दीपुरम की रोड है। इस रोड पर चैंबर के ढक्कर टूट गए हैं, जिससे सडक़ पर गड्ढा दिख रहा है। इसके अलावा गैस पाइप लाइन के गड्ढे भी खुदे पड़े हैं। सुरक्षा के लिए उन गड्ढों के आस-पास कोई बेरीकेड्स नही लगाए गए। रात को कई बार इन गड्ढो में फंसकर वाहन चालक गिरकर घायल हुए। लोगों ने इस बारे में भी कई बार शिकायतें की लेकिन कोई असर नही है। लोगों का कहना है कि शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।