
एटीएम का क्लोन बनाकर आबकारी के सहायक अधीक्षक के खाते से 50 हजार किए पार
ग्वालियर। आबकारी में प्रभारी सहायक अधीक्षक के एटीएम का क्लोन बनाकर उनके खाते ५० हजार रुपए पार हो गए। तीन दिन तक उनके खाते से रकम निकलती रही। मोबाइल पर मैसेज आया लेकिन उन्होने ध्यान नहीं दिया। बाद में मोबाइल पर मैसेज देखा तो दंग रह गए। बैक जाकर पता किया तो रकम पर होने का पता चला। फिर क्राइम ब्रांच में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता में प्रभारी सहायक अधीक्षक रणवीर जादौन के खाते से रकम पार हुई है। चना कोठार निवासी रणवीर का ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में खाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें बेटी के पास जाना था। इसलिए कुछ पैसों की जरूरत थी। २९ फरवरी को चेतकपुरी से एसबीआई के एटीएम से पांच हजार रुपए निकालकर घर चले गए। उनका कहना है उसी समय उनके एटीएम के किसी ने क्लोन बना लिए। फिर धीरे-धीरे करके२ मार्च तक उनके खाते से रकम पार की। चूंकि वह बेटी के घर चले गए थे। इसलिए मोबाइल पर मैसेज आते रहे, उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ३ मार्च को मोबाइल पर मैसेज देखा तो बैंक पहुंचे। तब मालूम चला कि खाते से
५ बार में दिल्ली से निकली रकम
रणवीर ने बताया कि उनके खाते से ५ बार में दस-दस हजार रुपए करके रकम निकाली गई। सबसे पहले २९ फरवरी को फिर १ और २ मार्च को रकम निकाली। ३ मार्च को उन्हें पता चला तो एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया। बैक गए तो पता चला कि रकम दिल्ली में निकली है।
Published on:
18 Mar 2020 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
