22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलों की बारिश, जानें आने वाले 6 दिनों तक दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?

- कहीं बिजली गिरने से मौत हुई तो कही फसलें जलीं- बादल, बारिश और तेज हवाओं के आसार-अगले पांच दिनों तक

3 min read
Google source verification
rain_in_mp.jpg

भोपाल। प्रदेशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों मे बारिश व ओले गिरे, वहीं मौसम विभाग की मानें तो ने अगले पांच दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। विभाग के अनुसार, अशोक नगर, रायसेन के साथ ही सागर जिले में भी ओले गिरे हैं। रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई, जबकि जबलपुर और नर्मदापुरम क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।

अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के चलते शुक्रवार को कई जिलों में तेजी बारिश के साथ ओले गिरे। सबसे अधिक बारिश रतलाम में 1.5 सेमी दर्ज की गई। वहीं भोपाल में सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन शाम से फिर हवाओं और बादलों की स्थिति बनने लगी।

क्यों बदला मौसम?
1. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना।
2. पूर्वोत्तर राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
3. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ से लेकर बांग्लादेश तक मध्य प्रदेश में बना हुआ है।

चलिए जानते हैं आने वाले 6 दिनों में आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा?

भोपाल : Bhopal weather prediction
18-मार्च यानि शनिवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है। वहीं इसके साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है।
19-मार्च यानि रविवार को बारिश या गरज के साथ आंधी अथवा धूल भरी आंधी चल सकती है। इसके साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या गरज के साथ आंधी अथवा धूल भरी आंधी के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ कमी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च बुधवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

ग्वालियर : Gwalior weather prediction
18-मार्च यानि शनिवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
19-मार्च यानि रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ बारिश या गरज के साथ बारिश के अलावा आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच बारिश या गरज के साथ आंधी या धूलभरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें:अब बेमौसम बारिश का असर: सरकार ने 2126.79 करोड़ की दी राहत राशि

इंदौर : Indore weather prediction
18-मार्च यानि शनिवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
19-मार्च यानि रविवार को न्यूनतम तपमान में हल्की गिरावट के साथ बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

जबलपुर : Jabalpur weather prediction
18-मार्च यानि शनिवार को बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
19-मार्च यानि रविवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अतिरिक्त आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
रतलाम के रावटी थाने के धोलावड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय मोहन पिता रादू डोडियार की मौत हो गई। युवक खेत पर गेहूं के भूसे को बारिश के पानी से बचाने के लिए तिरपाल ढंकने गया था।

बिजली गिरने से खजूर के पेड़ में लगी आग
मंदसौर के पिपलियामंडी में आकाशीय बिजली गिरने से दो स्थानों पर खजूर के पेड़ में आग लग गई। पिपलियापंथ और मल्हारगढ़ में अरनिया देव मार्ग पर किसान शरीफ के खेत में खजूर के पेड़ पर पर आग लग गई। इससे नीचे रखी फसल भी जल गई।

दतिया व शिवपुरी में गेहूं, सरसों-चना की फसल को नुकसान
दतिया व शिवपुरी जिलेे के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। खेतों में खड़ी गेहूं की पकी फसल और कटी रखी सरसों, चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। यहां 15 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे।

बैतूल में आकाशीय बिजली गिरने से 33 बकरियों की मौत
शाहपुर ब्लॉक के पावरझंडा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। चने के आकार के गिरे ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान बिजली गिरने से 33 बकरियों की मौत हो गई और 18 घायल हुईं।