
भीम आर्मी का नेता चोर गिरोह का मेंबर, साइकल की रेंट पर बेचते थे चोरी की बाइक
ग्वालियर। बाइक चोर गिरोह ने शनिवार को पकड़े जाने पर धंधे के तमाम राज बताए हैं, गैंग में डबरा का भीम आर्मी का ब्लॉक प्रमुख भी शामिल है।धंधे में काम के हिसाब से कमीशन बंटता था।
चोर साइकल के रेट पर चोरी की बाइक का सौदा करते रहे हैं। ज्यादातर बाइक देहात में खपाई हैं क्योंकि वहां पुलिस चेकिंग का खुटका नहीं रहता है। गिरोह के मास्टरमाइंड सगे भाई पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। उनके गिरफ्त में आने पर कई और राज खुलेंगे।
वाहन चोरों ने एंट्रोगेशन में बताया गाडी चुराने में आकाश जाटव और उसका भाई रविन्द्र निवासी हुरावली माहिर हैं। यह दोनों ही गिरोह ऑपरेट करते हैं।
उन्हें पडोसी अरविंद जाटव अपनी बाइक से लेकर निकलता था। बाइक उठाने के लिए कोचिंग, कलारी, मैरिज गार्डन पर गिरोह का फोकस रहता था।
क्योंकि यहां गाडी खडी करने वाले के तुरंत वापस लौटने की गुजाइंश कम रहती है। गिरोह के सभी सदस्य नशे के आदी हैं। बाइक चोरी की कमाई को नशे में उडाते थे।
वाहन चोरी में भीम आर्मी का ब्लॉक प्रमुख शामिल
वाहन चोर गिरोह में भीम आर्मी का ब्लॉक प्रमुख परवेन्द्र घोरपडे भी शामिल था। नेतागिरी की आड़ में बेधडक़ वाहन चोरी के वाहन खपाने का काम कर रहा था।
उसे मिस्त्री हरेन्द्र जाटव ने गिरोह में शामिल किया था। पुलिस का कहना है कि परवेन्द्र की साली की शादी हीरेन्द्र से तय हुई थी। लेकिन लडकी वालों को पता चल गया कि हीरेन्द्र वाहन चोरी का धंधा करता है तो रिश्ता तोड़ दिया।
इसके बावजूद परवेन्द्र ने हीरेन्द्र के साथ वाहन चोरी के धंधे में हाथ मिलया। उससे चोरी की दो बाइक मिलीं।
Published on:
17 Feb 2020 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
